सीवान : जिले में एएनएम स्कूल में नामांकन की प्रक्रिया विभागीय पेच में फंस कर रह गयी है. भवन को तैयार हुए लगभग आठ माह से अधिक हो गये हैं, लेकिन अभी तक पढ़ाई शुरू कराने की कौन कहे, नवनिर्मित भवन का उद्घाटन तक नहीं हो सका है.
Advertisement
पेच में फंसी एएनएम के नामांकन की प्रक्रिया
सीवान : जिले में एएनएम स्कूल में नामांकन की प्रक्रिया विभागीय पेच में फंस कर रह गयी है. भवन को तैयार हुए लगभग आठ माह से अधिक हो गये हैं, लेकिन अभी तक पढ़ाई शुरू कराने की कौन कहे, नवनिर्मित भवन का उद्घाटन तक नहीं हो सका है. मालूम हो कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय […]
मालूम हो कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में पारा मेडिकल की पढ़ाई को प्रमुखता से शामिल किया गया है. गौरतलब हो कि बीते 27 जनवरी को निश्चय यात्रा के दौरान सीवान पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस संस्थान का उद्घाटन करना था. इसकी सारी तैयारी पूरी हो गयी थी, परंतु मैरवा में कार्यक्रम नहीं होने के चलते इसका उद्घाटन नहीं हो सका. इधर सिविल सर्जन कई बार विभाग को पत्र लिख चुके है कि इसका उद्घाटन शीघ्र कराया जाये, ताकि यहां पर कर्मियों की बहाली कर जल्द-से-जल्द पढ़ाई शुरू की जा सके.
वहीं, महाराजगंज स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भी सात निश्चय के तहत जीएनएम स्कूल के लिए भवन निर्माण होनेवाला था और इसके लिए जमीन भी उपलब्ध हो गयी थी, लेकिन विभागीय प्रक्रिया शुरू होने के 16 माह बाद भी अभी तक भवन का निर्माण शुरू नहीं हो सका है. इसके लिए विभाग द्वारा टेंडर का प्रक्रिया चल रही है. मालूम हो कि विभाग के द्वारा इसके लिए जब हरी झंडी मिली थी, तो लोगों को लगा कि पढ़ाई जल्द ही सरकारी संस्थान में शुरू होने से निजी स्कूलों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार भी होगा, लेकिन वैसे होता नजर नहीं आ रहा है. बता दें कि सरकार ने अप्रैल 2016 में पत्र भेजकर कहा था कि राज्य के 24 जिलों में इस तरह के संस्थान को खोला जा रहा है. इसमें सीवान जिला भी शामिल है. 20 स्थानों पर जीएनएम और 63 एएनएम स्कूल खोलने की योजना थी.
अब भी स्टाफ की कमी से जूझ रहा है स्वास्थ्य विभाग : जिले में स्वास्थ्य विभाग लंबे समय से स्टाफ की कमी से जूझ रहा है. अधिकांश पद सभी अस्पतालों में खाली पड़े हुए हैं. इन सभी पदों पर लंबे समय से भर्ती भी नहीं हुई, जो रिक्त हैं. जैसे ही सूचना मिली थी कि सरकारी संस्थान खुलने जा रहा है, तो उम्मीद जगी थी कि यहां से पढ़ाई करनेवाली छात्राओं की बहाली सरकार अस्पतालों में करेगी. लेकिन आज तक एनएम स्कूल में पढ़ाई की कौन कहे, भवन का उद्घाटन तक नहीं हो सका. वहीं, जीएनएम कॉलेज के निर्माण की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो सकी है. ऐसे में जिले में मेडिकल की पढ़ाई का सपना संजोये बैठी छात्राओं के चेहरे पर मायूसी देखने को मिल रही है.
क्या कहते हैं सीएस
मैरवा स्थित रेफरल अस्पताल में एएनएम स्कूल के लिए भवन बनकर तैयार हो गया है. इसको चालू करने के लिए समय-समय पर विभाग को पत्र लिखा जा रहा है. जैसे ही विभाग का आदेश आयेगा, पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी. स्टाफ के लिए भी पत्र लिखा गया है.
डॉक्टर शिवचंद्र झा, सिविल सर्जन, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement