सीवान : गोपालगंज जिले में आयी बाढ़ के कारण जिले के दो प्रखंडों के एक दर्जन गांव से अधिक प्रभावित है. किसानों के खेतों में लहलहा रही फसल बर्बाद हो गयी है. कुछ फसलें अब भी जलमग्न हैं. अब भी बाढ़ का पानी कुछ इलाकों में कम हो रहा, तो कुछ जगहों पर इसमें देखने को मिल रही है.
Advertisement
नौ पंचायतों के 2755 हेक्टेयर में फसल बर्बाद
सीवान : गोपालगंज जिले में आयी बाढ़ के कारण जिले के दो प्रखंडों के एक दर्जन गांव से अधिक प्रभावित है. किसानों के खेतों में लहलहा रही फसल बर्बाद हो गयी है. कुछ फसलें अब भी जलमग्न हैं. अब भी बाढ़ का पानी कुछ इलाकों में कम हो रहा, तो कुछ जगहों पर इसमें देखने […]
मालूम हो कि लकड़ीनबीगंज प्रखंड की नौ पंचायतों के लगभग 2755 हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद हो गयी है. साथ ही कुछ फसल जलमग्न है. कृषि विभाग बर्बाद फसलों का आंकड़ा जुटाने में जुटा हुआ है. विभागीय कर्मियों द्वारा सर्वे किया जा रहा है ताकि प्रभावित गांवों के किसानों को मुआवजा दिया जा सके. दो दिन पूर्व वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार को निर्देश दिया था कि शीघ्र बाढ़ से प्रभावित लोगों को मुआवजा उपलब्ध करा दिया जाये.
डीएम के निर्देश के बाद कृषि विभाग प्रभावित लोगों का आंकड़ा सर्वे कर जुटाने में लगा हुआ है. गौरतलब हो कि बाढ़पीड़ित इलाकों के किसान धान के अलावा मक्का, गन्ना सहित अन्य फसल की खेती करते हैं. चीनी मिल सीमावर्ती सिधवलिया प्रखंड में होने के नाते यहां के किसान गन्ने की खेती अधिक करते हैं. वहीं, भगवानपुरहाट प्रखंड की उत्तरी साघर सुल्लतानपुर पंचायत के तीन गांव चौगेठिया, मलकपुरा व मराछी गांव भी बाढ़ के पानी से प्रभावित है, जहां पर सर्वे हो रहा है. यहां पर भी फसल बर्बाद हुई है.
सर्वे का काम जारी : कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के लकड़ीनबीगंज प्रखंड की 11 पंचायतों में से नौ पंचायतों की फसल बर्बाद हो चुकी है. इसमें 2100 हेक्टेयर में धान, 255 हेक्टेयर में मक्का व 400 हेक्टेयर में गन्ना बर्बाद हुआ है. अभी सर्वे का कार्य चल रहा है. संख्या में वृद्धि हो सकती है. प्रभावित सभी किसानों को मुआवजे की राशि दी जायेगी, जिन्हें गन्ना पर 18000 रुपये हेक्टेयर, मक्का 6500 रुपये और धान 13500 रुपये हेक्टयर मिलेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले में अभी तक जितना आंकड़ा निकाला गया है, उसके अनुसार लकड़ीनबीगंज प्रखंड में 2755 हेक्टेयर में फसल बर्बाद हुई है. अभी सर्वे जारी है. पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जायेगा.
राजेंद्र प्रसाद वर्मा, जिला कृषि पदाधिकारी, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement