सीवान : जामो थाना क्षेत्र के मझवलिया बाजार में मंगलवार की रात बाइक की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराकर परिजनों को शव सौंप दिया. मृतक गांव के ही शिवमंगल प्रसाद का पुत्र रामबेलास प्रसाद बताया जाता है. वह रात में अपने बाजार से घर लौट रहा था कि विपरीत दिशा से आ रहे बाइक वाले ने ठोकर मार दी.
इसी से गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद मौत हो गयी. थानाध्यक्ष नौशाद ने बताया की शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था.