मैरवा : स्थानीय पुलिस ने नयी बाजार में किराये के एक मकान में रह रही एक महिला को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. महिला पर उसके पति ने आरोप लगाया है कि उसने उसके दोनों लड़कों का अपहरण कर लिया है. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुअल गांव निवासी संजय साह ने अपनी पत्नी रानी देवी पर चारित्रिक दोष लगाते हुए उसे घर से निकाल दिया है.
घर से निकलने के बाद महिला ने अपने दोनों बच्चों को किसी तरह से अपने साथ ले लिया. उधर, बच्चों के बिना पिता बेचैन हो गया और अपनी ही पत्नी पर बच्चों के अपहरण का मामला दर्ज करा दिया. महिला रानी देवी ने बताया कि पति के घर से निकाल देने के बाद अपने पुत्रों के साथ मैरवा में ही ब्यूटी पार्लर चला कर पालन-पोषण करती हूं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.