15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिठ्ठू गिरफ्तार, रिमांड पर लेगी पुलिस

सीवान : राहुल अपहरण व हत्याकांड के आरोपित मिठ्ठू कुमार ने सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गोपालगंज के मीरगंज थाने के मटिहानी निवासी मिठ्ठू ने ही राहुल के पिता से फोन पर 30 लाख की फिरौती मांगी थी. मिठ्ठू के सरेंडर के बाद अब इस […]

सीवान : राहुल अपहरण व हत्याकांड के आरोपित मिठ्ठू कुमार ने सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गोपालगंज के मीरगंज थाने के मटिहानी निवासी मिठ्ठू ने ही राहुल के पिता से फोन पर 30 लाख की फिरौती मांगी थी. मिठ्ठू के सरेंडर के बाद अब इस कांड में अब मात्र आजाद ही पुलिस की पकड़ से बाहर है.

अब 14 आरोपित जेल में है. पुलिसिया दबाव के कारण पांच दिनों में यह यह तीसरा सरेंडर है. इसके पूर्व अरविंद सिंह और लाल बाबू सिंह ने सरेंडर किया था. पुलिस मिठ्ठू को रिमांड पर लेगी. इसके लिए पुलिस सोमवार को कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी. मिठ्ठू ने ही दिनेश के नाम पर सिम लिया था और उसने ही राहुल के पिता राजकुमार गुप्ता से 30 लाख की फिरौती मांगी थी. मिठ्ठू का बयान पुलिस के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इससे घटना के राज पूरी तरह और भी स्पष्ट हो सकेगा. इधर लालबाबू के पुलिस रिमांड पर शनिवार को सीजेएम कोर्ट में बहस हुई. पुलिस रिमांड पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा. जिस पर सोमवार को कोर्ट के फैसला आने की संभावना है.

आजाद की तलाश में एसआइटी पहुंची बंगाल
आजाद ने एक बार फिर अपना ठिकाना बदल लिया है. शुक्रवार की शाम से आजाद का टावर लोकेशन पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में मिलने से एसआइटी फिर हरकत में है. इसकी सूचना वहां की पुलिस को सौंपते हुए एसआइटी की एक टीम वहां के लिए रवाना हो गयी है. बंगाल पुलिस को राजा का हुलिया और उसका सारा डिटेल्स भेजा गया है. राहुल हत्याकांड में 13 आरोपित जेल में हैं. पुलिस को हत्याकांड के मास्टरमाइंड रहे आजाद व मिठ्ठू की तलाश रह गयी है. गुरुवार को हत्यारोपित लाल बाबू ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. अब वह भी जेल में है.
इधर लाल बाबू के पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया है. वहीं एसपी सौरभ कुमार शाह ने राहुल हत्याकांड में स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की बात कही थी. इस पर भी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें