सीवान : राहुल अपहरण व हत्याकांड के आरोपित मिठ्ठू कुमार ने सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गोपालगंज के मीरगंज थाने के मटिहानी निवासी मिठ्ठू ने ही राहुल के पिता से फोन पर 30 लाख की फिरौती मांगी थी. मिठ्ठू के सरेंडर के बाद अब इस कांड में अब मात्र आजाद ही पुलिस की पकड़ से बाहर है.
अब 14 आरोपित जेल में है. पुलिसिया दबाव के कारण पांच दिनों में यह यह तीसरा सरेंडर है. इसके पूर्व अरविंद सिंह और लाल बाबू सिंह ने सरेंडर किया था. पुलिस मिठ्ठू को रिमांड पर लेगी. इसके लिए पुलिस सोमवार को कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी. मिठ्ठू ने ही दिनेश के नाम पर सिम लिया था और उसने ही राहुल के पिता राजकुमार गुप्ता से 30 लाख की फिरौती मांगी थी. मिठ्ठू का बयान पुलिस के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इससे घटना के राज पूरी तरह और भी स्पष्ट हो सकेगा. इधर लालबाबू के पुलिस रिमांड पर शनिवार को सीजेएम कोर्ट में बहस हुई. पुलिस रिमांड पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा. जिस पर सोमवार को कोर्ट के फैसला आने की संभावना है.