बड़हरिया : थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग के कोइरीगांवा में शनिवार की शाम को असंतुलित पिकअप ने दरवाजे पर खड़ी साइकिल व बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर पिकअप ड्राइवर की जमकर धुनाई कर दी. विदित हो कि थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा के श्रीपति कुशवाहा के दरवाजे पर खड़ी साइकिल व मोटरसाइकिल को सीवान की ओर से आ रहे पिकअप वान ने अपनी चपेट में ले लिया. उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक की धुनाई के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एएसआइ प्रभात कुमार के हवाले कर दिया.
पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर शराब के नशे की जांच के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. ड्राइवर थाना क्षेत्र के लौवान का बताया जाता है. वहीं पिक अप का नं-बीआर-28एल-0240 है जो अभी भी घटनास्थल पर मौजूद है. विदित हो कि इस सप्ताह इसी मुहल्ले के लाल बचन यादव की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है.