लकड़ीनबीगंज : प्रखंड क्षेत्र मे बाढ़ कि वीभिषिका का दंश झेल रहे लोगों में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है. जहां भी मुख्यालय के कई कार्यालय के मुख्य द्वार तक पानी पहुंच गया है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. गोपालपुर पंचायत के डमछों के कई घरों में पानी प्रवेश कर चुका हैं. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.
बंगरा व गोपालपुर में भी पानी प्रवेश कर जाने की आशंका है. क्योंकि इस इलाके में घोघाली नदी में पानी बढ़ रहा है. इसके कारण सभी लोग अस्त-व्यस्त हो चुके हैं और अपने पशुओं को ऊंचे स्थानों पर सुरक्षित कर रहे है. ये सभी गांव घोघारी नदी के तट पर बसे हैं. गोपालपुर गांव के बीचोबीच गंडक नहर के 37 आरडी के नीचे से घोघारी नदी बहती है. बीडीओ आशीष कुमार मिश्र, प्रमुख बबीता देवी ने शुक्रवार को चनुआ लछुआ का दौरा किया गया. प्रखंड में पानी प्रवेश करने से अंचल समेत सभी विभागों के कार्यों में परेशानी पैदा हो रही है. उधर अंचल गार्डों के रहने वाले कमरो मे पानी प्रवेश करने से आगे बने शिव मंदिर मे वो लोग गुजारा कर रहे हैं.