सीवान : नगर के नया बाजार निवासी व्यवसायी पुत्र विष्णु राज उर्फ राहुल अपहरण व हत्याकांड में नामजद लालबाबू सिंह ने गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उसे कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मामले के खुलासे के बाद से पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी थी. चार दिन पहले ही बोलेरो मालिक अरविंद सिंह ने पुलिस के सामने आत्मसर्मपण कर दिया था.
Advertisement
लालबाबू को रिमांड पर लेने के िलए िदया आवेदन
सीवान : नगर के नया बाजार निवासी व्यवसायी पुत्र विष्णु राज उर्फ राहुल अपहरण व हत्याकांड में नामजद लालबाबू सिंह ने गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उसे कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मामले के खुलासे के बाद से पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी थी. चार दिन पहले ही […]
उसे जेल भेज दिया गया था. पुलिसिया दबाव व छापेमारी के बाद आखिरकार मीरगंज के बसंतपुर गांव निवासी लालाबाबू ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. अब इस मामले में मास्टरमाइंड आजाद और मिठू ही फरार हैं. अब राहुल हत्याकांड में 13 आरोपित जेल में है. पुलिस के खुलासे के अनुसार लालबाबू के घर पर ही राहुल की हत्या की गयी थी. लालबाबू, आजाद अली व दीपू ने रस्सी से गला घोंट कर राहुल की जान ली थी. लालबाबू की पत्नी राहुल हत्याकांड में जेल में बंद है.
कोर्ट में पुलिस ने दिया आवेदन : लालबाबू को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी. इससे इस मामले में कुछ अहम खुलासे व इसके संबंध में अहम जानकारियां मिलने की संभावना है. साथ ही उसके बयान को अन्य आरोपितों के बयान से मिलान किया जायेगा. वैसे भी लालबाबू के घर भी राहुल की हत्या की गयी. उसने ही मिठू व आजाद के साथ मिलकर रस्सी से गला घोंटकर राहुल की जान ली थी.
इन तीनों ने ही उसके शव को ठिकाने लगाया था. ऐसे में इसका बयान काफी महत्व रखता है. नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को सीजेएम न्यायालय में लालबाबू के पुलिस रिमांड के लिए आवेदन दिया है. इस पर कोर्ट में सुनवाई के बाद फैसला होगा. पुिलस को उम्मीद है कि शेष नामजदों की िगरफ्तारी भी शीघ्र
हो जायेगी़
राहुल हत्याकांड में अब मास्टरमाइंड आजाद और मिठू ही हैं फरार
एक रोज पहले लालबाबू ने कोर्ट में किया सरेंडर
लालबाबू के घर पर ही अपहरण के बाद रखा गया था राहुल
क्या कहते हैं एएसपी
राहुल अपहरण व हत्याकांड में अब आजाद और मिठू की गिरफ्तारी शेष रह गयी है. इन दोनों की गिरफ्तारी में भी एसआइटी लगी है. आजाद के लगातार लोकेशन बदलने के कारण उसकी गिरफ्तारी में परेशानी आ रही है. शीघ्र ही दोनों सलाखों के पीछे होंगे. लालबाबू को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी.
कार्तिकेय शर्मा, एएसपी, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement