36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सुहागिनें पति की दीर्घायु की करेंगी कामना

शृंगार की दुकान पर रही भीड़ हरितालिका तीज को ले सुहागिनों में दिखा उत्साह सीवान : गुरुवार को जिले में सुखद दांपत्य जीवन एवं पति की दीर्घायु के लिए किया जानेवाला व्रत हरितलिका तीज पर्व धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. इसको लेकर जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य बाजारों में खरीदारी के लिए महिलाएं दिन […]

शृंगार की दुकान पर

रही भीड़
हरितालिका तीज को ले सुहागिनों में दिखा उत्साह
सीवान : गुरुवार को जिले में सुखद दांपत्य जीवन एवं पति की दीर्घायु के लिए किया जानेवाला व्रत हरितलिका तीज पर्व धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. इसको लेकर जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य बाजारों में खरीदारी के लिए महिलाएं दिन भर लगी रहीं. सुबह से ही बाजार में महिलाओं की भीड़ दुकानों पर लगी रही. खास कर फलों के दुकान एवं शृंगार की दुकान पर महिलाओं की भीड़ देखी गयी. इसको लेकर शहर के जेपी चौक, थाना रोड, स्टेशन रोड, श्रद्धानंद बाजार, सब्जी मंडी सहित अन्य इलाकों में भीड़ देखने को मिली.
नगर के कचहरी रोड स्थित दुर्गा मंदिर, गांधी मैदान स्थित बुढ़िया माई मंदिर, फतेहपुर स्थित दुर्गा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा को लेकर तैयारी की जा रही है. वहीं शृंगार की दुकानों पर भी महिलाएं विशेष कर लाह की चूड़ियां और अन्य शृंगार के समान की खरीदारी करती दिखीं.
उपवास रख महिलाएं करती हैं व्रत
जिले में हरितालिका तीज पर्व मनाये जाने को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. पर्व को लेकर बाजार में खासी रौनक थी. बुधवार को सुहागिन महिलाओं के द्वारा नहाय-खाय का पालन किया गया. इस व्रत में सुहागिन पति की दीर्घायु की कामना के लिए चौबीस घंटे का व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं उपवास रखकर पूजा-पाठ में लीन रहती हैं. वह विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिरों में भी पूजन करती हैं. सुहागिनों द्वारा अखंड व्रत धारण कर मां गौरी एवं भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है. पूजा में डाली भरने के लिए विभिन्न प्रकार के फल, पकवान में पेड़किया आदि से सजाती हैं. इसके बाद भगवान शिव एवं पार्वती की कहानी स्वयं एवं पंडित के मुख से श्रवण कर रतजगा कर अन्य देवी देवताओं की वंदना के साथ गीत भजन करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें