मैरवा : मैरवा थाना क्षेत्र के सकरा गांव में दो पट्टीदारों के बीच सोमवार की रात बच्चों के पानी गिराने को लेकर हुए विवाद में जमकर चाकूबाजी हुई. इसमें चार लोग घायल हो गये. घायलों में दो महिलाएं शामिल हैं. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से मैरवा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां […]
मैरवा : मैरवा थाना क्षेत्र के सकरा गांव में दो पट्टीदारों के बीच सोमवार की रात बच्चों के पानी गिराने को लेकर हुए विवाद में जमकर चाकूबाजी हुई. इसमें चार लोग घायल हो गये. घायलों में दो महिलाएं शामिल हैं. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से मैरवा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया,
जहां एक की हालात गंभीर होने पर चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार कर सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बाकी तीन लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घायल छोटेलाल गौड़, नेमतारा देवी , प्रभु गोड़, उमा देवी है. इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि चाकूबाजी मामले में आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर मामले की जांच की जायेगी.