सीवान : चांप के उपमुखिया शाहनवाज हैदर हत्याकांड में कुख्यात आफताब मियां का भी नाम सामने आया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. आफताब पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन का नजदीकी रहा है. उस पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, हुसैनगंज प्रमुख राजाराम साह भी घटना के बाद से ही घर छोड़कर फरार है और उनका मोबाइल भी बंद मिल रहा है. पुलिस राजाराम के मोबाइल सीडीआर निकाल कर उसे खंगाल रही है.
साथ ही घटना के दिन का भी टॉवर लोकेशन निकालकर उसकी पड़ताल में जुटी है. पुलिस ने इस मामले में आरोपित निपू यादव और दारा यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन दोनों ने पूछताछ में पुलिस को कुछ अहम जानकारियां दी हैं. उसके आधार पर भी पुलिस छापेमारी कर रही है. उपमुखिया शाहनवाज की पत्नी नीदा खातून ने अपने पति की हत्या का आरोप हुसैनगंज प्रमुख राजाराम साह पर लगाते हुए इस मामले में चांप निवासी राजाराम साह, आफताब मियां, पतलू मियां, सुनील राम, दारा यादव,
निपू यादव समेत सात को आरोपित किया था. शनिवार की शाम शाहनवाज की अपने घर के सामने ही बाइक सवार अपराधियों ने हत्या कर दी थी. पुलिस घटनास्थल का ड्रंप कॉल डिटेल्स भी निकाल कर खंगाल रही है. इस मामले में पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार कार्रवाई में जुटी है. एसपी रत्नमणि संजीव ने कहा, उपमुखिया हत्याकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम जुटी है. इस मामले में कार्रवाई के लिए एसआइटी को भी लगाया गया है. अपराधी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.