आयोजन . 20 की रात व 21 अगस्त को दिन में निकलेंगे अखाड़े
सीसी टीवी कैमरे की जद में निकलेंगे अखाड़े
महाराजगंज : उत्तर बिहार का प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले की तैयारी पूरी हो गयी है. रविवार की शाम छह बजे से मेले का शुभारंभ होगा. इसके बाद देर रात तक अखाड़ा जुलूस निकलेगा. इसके अगले दिन यानी 21 अगस्त को दिन में अखाड़ा मेले का आयोजन किया जायेगा. महावीरी झंडा मेले को शांतिपूर्ण से संपन्न कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने चार नियंत्रण कक्ष बनाये हैं. शहर के राजेंद्र चौक पर प्रधान नियंत्रण कक्ष होगा, जहां अाला अधिकारी व गण्यमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.
वहीं शाहिद चौक, राजेंद्र चौक, मौनिया बाबा स्थल पर भी सहायक नियंत्रण कक्ष बनाये जा रहे हैं. डीएम महेंद्र कुमार व प्रभारी एसपी रत्न संजीत के निर्देश पर नियंत्रण कक्ष के अलावा अन्य स्थानों पर नगर पंचायत के द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. शहर की सफाई, लाइटिंग व्यवस्था का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कर लिया गया है, रविवार की संध्या 6:00 बजे मेले का उद्घाटन होगा. इधर, निकलने वाले अखाड़े को लेकर एसडीओ मंजीत कुमार व एसडीपीओ ने विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिये हैं. सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. मेले में डीजे, आॅर्केस्ट्रा का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा. अखाड़ा ससमय निर्धारित मार्ग से ही जायेंगे व लौटेंगे.
गाजे-बाजे के साथ निकलेंगे 32 अखाड़े
मौनिया बाबा मेले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 32 अखाड़े शामिल होंगे. अखाड़ों में हाथी, घोड़े, ऊंट, बैंड पार्टी, आॅर्केस्ट्रा आदि शामिल रहेंगे. पसनौली, नवलपुर, कपिया, फतेहपुर, रामापाली, कौथुआ सारंगपुर, उजाय, वैदापुर, विशुनपुरा, अभूई, रमशापुर, सवान विग्रह, पकवलिया, बेला गोविंदापुर, धनछुंहा, बंगरा, करसौत, तेवथा, मानपुर, झझवा गांवों से भी अखाड़े मौनिया बाबा स्थल पर पहुंचते हैं.