सीवान : राहुल हत्याकांड में अपहरण के दौरान प्रयुक्त बोलेरो के मालिक के परिजनों ने एएसपी कार्तिकेय शर्मा से मुलाकात की. शुक्रवार को मुलाकात के दौरान उन्होंने अरविंद को बेकसूर बताया. उनका कहना था कि राहुल के हत्यारोपित दीपू धोखे में रखकर बोलेरो मांग कर ले गया था. बोलेरो मालिक अरविंद की बहन रीनू कुमारी ने कहा है कि पट्टीदार दीपू ने उनके भाई व उनके परिजनों को धोखे में रख कर बोलेरो ले गया. उसने घर में किसी व्यक्ति के बीमार होने की बात कह बोलेरो ले गया था.
रीनू ने कहा है कि अरविंद का कभी कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं है. साथ ही इस केस भी उसका कोई लेना देना नहीं है. उसे धोखे में रख कर दीपू बोलेरो मांग कर ले गया. अरविंद को राहुल के अपहरण व हत्या की जानकारी पुलिस से हुई. वह बेकसूर है. रीनू ने एएसपी से अपने स्तर से मामले की जांच करने की मांग की.