महाराजगंज : प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले की तैयारी जोर-शोर से हो रही है. मेले का उद्घाटन 20 अगस्त को होगा. 21 अगस्त की दोपहर एक बजे से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के 32 अखाड़ों का प्रदर्शन किया जायेगा. अखाड़ों में हाथी, धोड़े, ऊंट व बैंड-बाजे के साथ झांकी निकाली जाती है. इस मेले को शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासन सक्रिय है. मेले में महिला पुलिस, घुड़सवार पुलिस, वज्रवाहन की भी तैनाती रहती है. बता दें कि यह मेला 1923 से प्रत्येक वर्ष भादो मास की चतुर्दशी से प्रारंभ होता है.
मेला को देखने के लिए पड़ोसी जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल से लोग आते हैं. मेले को लेकर बिजली विभाग, पीएचइडी, नगर पंचायत, जिला पर्षद सहित कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारी अपनी ड्यूटी में लगे हुए हैं. मौनिया बाबा स्थल पर मीना बाजार, लकड़ी की दुकान, मौत का कुआं, झूला, पार्चून की दुकान, मिठाई की दुकान समेत अन्य दुकानें सजने लगी हैं. यहां दुकान लगाने के काम में तेजी आ गयी है. दूर-दराज से आये व्यापारी अपनी दुकानें सजा रहे हैं. हालांकि इस बार मौसम उनका साथ नहीं दे रहा है.