तेजी से बढ़ रहा है लकड़ीनबीगंज में घोघारी नदी का जल स्तर
Advertisement
बाढ़ की आशंका से सहमे ग्रामीण, प्रशासन अलर्ट
तेजी से बढ़ रहा है लकड़ीनबीगंज में घोघारी नदी का जल स्तर लकड़ीनबीगंज : प्रखंड क्षेत्र की जनता बाढ़ की आशंकाओं से सहमी नजर आ रही है. उधर, अंचल प्रशासन भी बाढ़ से निबटने की तैयारियों में जुट गया है. ज्ञात हो कि गोपालगंज के सिधवलया प्रखंड अंतर्गत सदौवा रामपुर कल्याणपुर एनएच 28 के ऊपर […]
लकड़ीनबीगंज : प्रखंड क्षेत्र की जनता बाढ़ की आशंकाओं से सहमी नजर आ रही है. उधर, अंचल प्रशासन भी बाढ़ से निबटने की तैयारियों में जुट गया है. ज्ञात हो कि गोपालगंज के सिधवलया प्रखंड अंतर्गत सदौवा रामपुर कल्याणपुर एनएच 28 के ऊपर से पानी बहने से सिधवलिया होते हुए घोघारी नदी द्वारा प्रवेश करते हुए बलडीहा, तलिमापुर, भादा, मुसेहरी, डूमरा को अपने आगोश में लेकर बरबादी का मंजर दिखाने लगता है. जिस तरह सिधवलिया में पानी का दबाव बढ़ रहा है, उससे यही उम्मीद की जा रही है कि चौबीस घंटे में नबीगंज बाढ़ग्रस्त हो जायेगा.
स्थानीय लोग 2002 की बाढ़ को याद कर काफी डरे सहमे हैं. घोघारी नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. सीओ पंकज कुमार, थाना प्रभारी रवींद्र पाल लगातार क्षेत्र भ्रमण में हैं. सीओ ने बताया कि बाढ़ से निबटने की सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. इसके लिए नावों की व्यवस्था बाढ़ पीड़ितों के रहने खाने एवं रोशनी की व्यवस्था पूरी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement