30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1935 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

गश्ती के दौरान श्रीकलपुर चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी पुलिस गुठनी : स्थानीय पुलिस ने गश्ती के दौरान श्रीकलपुर चेकपोस्ट से भारी मात्रा में शराब लदी स्काॅर्पियो को बरामद किया. स्काॅर्पियो से 1935 बोतल यूपी निर्मित दबंग शराब मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. वहीं, स्काॅर्पियो चालक को गिरफ्तार कर कारोबारी […]

गश्ती के दौरान श्रीकलपुर चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी पुलिस

गुठनी : स्थानीय पुलिस ने गश्ती के दौरान श्रीकलपुर चेकपोस्ट से भारी मात्रा में शराब लदी स्काॅर्पियो को बरामद किया. स्काॅर्पियो से 1935 बोतल यूपी निर्मित दबंग शराब मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. वहीं, स्काॅर्पियो चालक को गिरफ्तार कर कारोबारी की जानकारी एकत्रित कर रही है.
मंगलवार की रात गुठनी पुलिस थानाध्यक्ष मो. अकबर के नेतृत्व में गश्ती पर निकली थी. इसी दरम्यान यूपी की ओर से सफेद स्काॅर्पियो आती दिखी. वाहन का शीशा पूरा काला था, जिसके चलते अंदर क्या मौजूद है साफ-साफ नहीं दिख रहा था. अभी पुलिस स्काॅर्पियो चालक से रुकने का इशारा करती, वह वाहन लेकर भागने लगा. पुलिस ने दो किलोमीटर तक पीछा कर गोहरुआ के सामने पकड़ लिया. स्काॅर्पियो की तलाशी ली, तो उसमें 43 पेटी यूपी निर्मित दबंग शराब लदी मिली.
गिनती पर पेटियों में 1935 बोतल शराब बरामद हुई. गश्ती दल के अधिकारी राजेश कुमार ने चालक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के क्रम में चालक ने अपना नाम सुभाष कुमार बताया, जो यूपी के मऊ जिले के घोषी थाना क्षेत्र के चक विश्वनाथ का गांव निवासी है. थानाध्यक्ष मो. अकबर ने बताया कि गिरफ्तार चालक ने बताया कि वह यूपी के लार बाजार से शराब लेकर सीवान सोनू सिंह के यहां जा रहा था. उन्होंने बिहार उत्पाद मद्य निषेध संशोधित अधिनियम, 2016 के तहत मामला दर्ज कर सीवान जेल भेज दिया. वहीं सोनू सिंह के बारे में पुलिस जानकारी एकत्रित करते हुए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें