महाराजगंज : बहनों ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है, रेशम की डोरी से संसार बांधा है एवं भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना… कुछ इसी कामना के साथ सोमवार को भाइयों की कलाई पर बहनों ने प्रेम भरी राखी बांधी. महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में रक्षाबंधन का त्योहार श्रद्धा के साथ मनाया गया. बहनों ने तिलक लगा कर भाई की आरती कर राखी बांध कर उनसे अपनी रक्षा का वचन लिया. भाइयों की लंबी उम्र की कामना की. शहर में जगह-जगह राखी गीतों से घर से लेकर बाजार तक गुलजार रहा. रक्षाबंधन को ले शहर की विभिन्न जगहों पर राखी की दुकानें सजी थीं. मिठाई दुकानों पर लोगों की कतारें लगी थीं.
इस अवसर पर जिन लोगों की बहनें नहीं थीं, उन्होंने पड़ोस की बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाया. इस अवसर पर थाना परिसर में जवानों ने एक-दूसरे की कलाई में राखी बांधी और मिठाई भी खिलायी. रक्षाबंधन के दिन महिलाओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की. इसको लेकर मंदिरों को फूल व रंग-बिरंगी बल्बों से सजाया गया था. शहर के जरती माई मंदिर, नखास चौक स्थित काली माई मंदिर, राजेंद्र चौक स्थित दुर्गा माई मंदिर में आस्था के साथ लोगों ने पूजा-अर्चना की.