Advertisement
दो बाइकों की टक्कर में शिक्षक की मौत
पत्नी के साथ सोहगरा शिव धाम में जलार्पण करने के बाद घर लौट रहे थे गुठनी : गुठनी-सोहगरा मुख्य मार्ग पर बकुलारी गांव के सामने दो बाइकों की टक्कर में परिवार संग शिव पूजा कर सोहगरा से घर आ रहे एक निजी विद्यालय के शिक्षक की मौत हो गयी. गुठनी के भुलौली गांव निवासी स्व […]
पत्नी के साथ सोहगरा शिव धाम में जलार्पण करने के बाद घर लौट रहे थे
गुठनी : गुठनी-सोहगरा मुख्य मार्ग पर बकुलारी गांव के सामने दो बाइकों की टक्कर में परिवार संग शिव पूजा कर सोहगरा से घर आ रहे एक निजी विद्यालय के शिक्षक की मौत हो गयी. गुठनी के भुलौली गांव निवासी स्व लल्लन सिंह के पुत्र जगरनाथ सिंह (40) अपनी पत्नी रीता देवी संग सोहगरा शिव धाम में जलार्पण करने के बाद बाबा दीर्घेश्वर नाथ मंदिर में शिव पूजा कर अपने घर भुलौली आ रहे थे. अभी वह गुठनी के सोहगरा पूर्व पट्टी गांव के सामने सोहगरा बाजार की तरफ पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार के बाइक सवार से उनकी सीधी टक्कर हो गयी.
इस घटना में जगरनाथ गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीण आनन-फानन में उन्हें पीएचसी लाये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद दूसरा सवार बाइक छोड़ कर फरार हो गया. इस घटना में उसे भी काफी चोटें आयी थीं. सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद मौके पर पहुंचे और दोनों बाइकों को अपने कब्जे में ले लिया. इस घटना के बाद जगरनाथ की पत्नी रीता देवी सदमे में आ गयीं. उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया था.
मित्र की बाइक लेकर गये थे पूजा करने
जगरनाथ का परिवार काफी गरीब है. उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह बाइक खरीद सकें. सोहागरा पूजा-अर्चना करने जाने के लिए उसने गांव के मित्र से बाइक ली थी. उनकी मौत से उनके चार बच्चे अनाथ हो गये. जगरनाथ की मौत के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
घर के कमाऊ सदस्य थे कैसे होगा भरण-पोषण
बाइक दुर्घटना में मौत के शिकार भुलौली निवासी जगरनाथ सिंह के परिवार पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा. मालूम हो कि जगरनाथ के घर की माली हालत ठीक नहीं है. वह अपने घर का मुखिया व कमाऊ सदस्य था. गुठनी के एक निजी स्कूल में शिक्षण कार्य कर परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी मौत के बाद तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement