23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ ने प्रभार दिलाने का दिया निर्देश

गुठनी (सीवान) : प्रखंड मुख्यालय स्थित लोकमान्य तिलक उच्च विद्यालय में आठ महीनों से चल रहे प्रभार लेने-देने के मामले को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने बीइओ कांति देवी के नेतृत्व में विद्यालय का ताला खोलवा कर पूर्व प्रधानाध्यापक महंत प्रसाद से वर्तमान प्रधानाध्यापक युगुल किशोर पांडे को प्रभार दिलाने का […]

गुठनी (सीवान) : प्रखंड मुख्यालय स्थित लोकमान्य तिलक उच्च विद्यालय में आठ महीनों से चल रहे प्रभार लेने-देने के मामले को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने बीइओ कांति देवी के नेतृत्व में विद्यालय का ताला खोलवा कर पूर्व प्रधानाध्यापक महंत प्रसाद से वर्तमान प्रधानाध्यापक युगुल किशोर पांडे को प्रभार दिलाने का निर्देश दिया है.
मालूम हो कि प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे अभियान शिक्षा में छल के तहत गुठनी प्रखंड लोकमान्य तिलक उच्च विद्यालय की खबर 18 जुलाई को प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. इस खबर को संज्ञान में ले डीइओ ने उक्त फरमान जारी किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने कार्यालय के पत्रांक 1169 के तहत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देशित किया है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र में लिखा है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा सूचित किया गया है कि पूर्व प्रभारी द्वारा प्रभार नहीं देने के कारण कार्य बाधित है. वहीं पूर्व प्रभारी महंत प्रसाद द्वारा सूचित किया गया कि अलमीरा के ताले के साथ छेड़छाड़ करने के कारण खुल नहीं रहा है. ऐसी स्थिति में बीइओ कांति सिंह व प्रधानाध्यापक प्रोजेक्ट बालिका इंटर काॅलेज को ताला खोलवा कर अभिलेख को सूचीबद्ध करवाने के पश्चात प्रभार दिलाना सुनिश्चित करें और जिला शिक्षा कार्यालय को भी सूचित करें. मालूम हो कि लोकमान्य तिलक उच्च विद्यालय में पिछले आठ माह से चल रहे प्रभार के मामले में जो बातें सामने आयी थीं.
उसके अनुसार अक्तूबर, 2016 के बाद न्यायालय के आदेश केबाद प्रोन्नति पाकर प्राचार्य बने शिक्षकों का पुनः डिमोशन होकर प्रभार छिन गया और वरीय शिक्षक को प्रभार देना था. इसी क्रम में यहां के पूर्व प्राचार्य महंत प्रसाद को युगल किशोर पांडे को प्रभार देना था, लेकिन वे छुट्टी पर चले गये और जब वापस आये तो उनके पास जो चाबी थी, उससे कोई अलमीरा नहीं खुल रही है. उनका कहना है कि तालों से छेड़छाड़ की गयी है. ताला तोड़ने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें