सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात 14 बोरा गेहूं के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. घटना थाना क्षेत्र के सरसर गांव की है. बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात मुफस्सिल थाना पुलिस रात्रि गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के सरसर गांव पहुंची, तो एक युवक को सुनसान जगह पर संदेहास्पद स्थित में खड़ा पाया.
जब पुलिस युवक से पूछताछ के लिए उसके पास जाने लगी, तो वह भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने उस युवक को पकड़ लिया. पूछताछ में युवक ने बताया कि 14 बोरा गेहूं बेचने के लिए खड़ा था. युवक की निशानदेही पर पुलिस ने एफसीआइ की मार्का लगा 14 बोरा गेंहू को जब्त कर लिया. गिरफ्तार युवक का नाम राहुल यादव है जो सरसड़ गांव निवासी अशोक यादव का पुत्र है.