22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राखी को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ी

सीवान : भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन सात अगस्त को मनाया जायेगा. इसको लेकर बाजार में चहल-पहल तेज हो गयी है. अब तीन दिन ही समय शेष रह गया है. शहर में राखी का बाजार सज चुका है और खरीदारी के लिए लोग बाजार पहुंच रहे हैं. गली-मुहल्लों से लेकर मुख्य बाजार की […]

सीवान : भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन सात अगस्त को मनाया जायेगा. इसको लेकर बाजार में चहल-पहल तेज हो गयी है. अब तीन दिन ही समय शेष रह गया है. शहर में राखी का बाजार सज चुका है और खरीदारी के लिए लोग बाजार पहुंच रहे हैं. गली-मुहल्लों से लेकर मुख्य बाजार की दुकानें तरह-तरह की राखियों से सज चुकी हैं. रक्षाबंधन को लेकर गिफ्ट व कपड़े की दुकानों पर भीड़ जुटने लगी है. भाई-बहनों के अटूट संबधों का प्रतीक रक्षाबंधन को लेकर उत्साह चरम पर देखा जा रहा है.

वहीं, बाहर रहने वालों भाइयों के लिए कुरियर व डाक से बहनों द्वारा राखियां भेजी जा रही हैं. बाजार में रंग-बिरंगी राखियों की दुकानें सजी नजर आ रही हैं. नगर के जेपी चौक, राजेंद्र पथ, थाना रोड, कचहरी रोड, दरबार सिनेमा सहित अन्य स्थानों पर राखी की दुकानें सजी हुई हैं.

मोटू-पतलू, छोटा भीम की काफी डिमांड : टीवी पर आनेवाले मशहूर कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां बच्चों द्वारा ज्यादा पसंद की जा रही है. बच्चों को ख्याल में रख कर ऐसी राखियां विशेष रूप से मंगायी गयी हैं. दिल्ली, कोलकाता से ऐसी ही राखियों का खेप बाजार में उतरी है. इनमें मोटू-पतलू, छोटा भीम आदि कार्टून कैरेक्टर हैं, जो बच्चों को खूब लुभा रही है. इसके अलावा युवा वर्ग के लोगों के लिए डोरी, लूंबा, देवर-भाभी आदि राखियां विशेष तौर पर मंगायी गयी हैं. राखियों के विक्रेता राजेश कुमार ने बताया कि इस बार बच्चों की पसंद को देखते हुए कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां विशेष तौर पर मंगायी गयी हैं. वहीं, कोलकाता से मंगायी गयी लूंबा राखी युवाओं की खास पसंद है.
स्टोन राखी की डिमांड सबसे ज्यादा
बाजार में दो से 100 रुपये तक की राखी उपलब्ध है. सबसे ज्यादा स्टोन राखी की डिमांड है. इसकी कीमत दो से 100 रुपये तक है. बाजार में बच्चों के लिए टेडी राखी, म्यूजिक राखी व लाइट राखी भी उतारी गयी है. टेडी राखी की कीमत 15 से 40 रुपये तक है. म्यूजिक राखी 150 रुपये व लाइट राखी 75 से 80 रुपये में बिक रही है. बच्चों को म्यूजिक राखि खूब पसंद आ रही है. सबसे ज्यादा बिक्री 25 से 100 रुपये की कीमत वाली राखी की है. कमोबेश सभी दुकानों पर खरीदारों की अच्छी भीड़ जुट रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें