सीवान : पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के करीबी रहे राजद नेता मिन्हाज को उसका बड़बोलापन ले डूबा. पुलिस की जांच में हत्याकांड से जुड़े तार अब एक- एक कर खुलने लगे है. अपने बारे में लगातार मिन्हाज द्वारा लगातार टिप्पणी व अदावत से कुख्यात राजा खान उर्फ राजा मियां खफा था. इधर, सूत्र बता रहे हैं कि राजा की हत्या के लिए सुपारी दी गयी थी. इधर, राजा ने अपने गुर्गों के साथ मिल कर मिन्हाज को मौत के घाट उतार दिया. आखिर यह सुपारी किसने दी थी, इस बात की भी तफतीश जारी है.
Advertisement
बड़बोलेपन में गयी मिन्हाज की जान
सीवान : पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के करीबी रहे राजद नेता मिन्हाज को उसका बड़बोलापन ले डूबा. पुलिस की जांच में हत्याकांड से जुड़े तार अब एक- एक कर खुलने लगे है. अपने बारे में लगातार मिन्हाज द्वारा लगातार टिप्पणी व अदावत से कुख्यात राजा खान उर्फ राजा मियां खफा था. इधर, सूत्र बता रहे हैं […]
पुलिस जांच में मिले तथ्यों में पता चला है कि मिन्हाज के बड़बोलेपन के कारण उसके गांव के कुख्यात राजा की उससे अदावत बढ़ गयी थी. पुलिस के अनुसार, भगवानपुर बैंक लूटकांड में राजा मियां की गिरफ्तारी के बाद मिन्हाज द्वारा इसका श्रेय लेने की बात सामने आ रही है. इसकी जानकारी जब राजा को मिली, तो वह आग-बबूला हो गया. जेल से बाहर निकलने के बाद उसने मिन्हाज की जान लेने की कोशिश की थी. तब मिन्हाज खुशनसीब रहा था कि राजा की पिस्टल की गोली फंस गयी और
वह बाल-बाल बच गया. इस मामले में राजा फरार चल रहा था और उनके विरुद्ध कुर्की जब्ती भी कार्रवाई की गयी थी. इससे भी राजा खफा था और मिन्हाज को सबक सिखाने में जुटा था.इधर, सूत्रों की मानें, तो किसी ने राजा की भी हत्या की सुपारी दी थी. राजा को ऐसी जानकारी मिली कि उसकी हत्या करा दी जायेगी, तो राजा ने उसे ठिकाने लगाने की ठान ली थी. फिलहाल राजा ने मिन्हाज की जान क्यों ली, इस रहस्य पर पर्दा बरकरार है. बहरहाल, पुलिस मिन्हाज हत्याकांड से जुड़े बिंदुओं की तफतीश में जुटी है. साथ ही मामले में कुछ भी स्पष्ट बताने से बचना चाह रही है. मालूम हो कि शुक्रवार की रात बसंतपुर के शेखपुरा निवासी मिन्हाज की हत्या उसके घर पर ही कर दी गयी थी. एसआइटी भी लगातार हत्यारोपित राजा व उसके गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पुलिस की तफतीश जारी
हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
राजा की हत्या के लिए सुपारी देने की बात की भी जांच कर रही पुलिस
आरोपितों को खोज रही पुलिस
मिन्हाज हत्याकांड को राजा और उसके साथियों ने अंजाम दिया है, यह बात सपष्ट हो चुकी है. राजा सहित अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी है. राजा की मिन्हाज से अदावत रही है. सुपारी से लेकर अन्य पहलुओं की तलाश जारी है. मिन्हाज के सीडीआर से भी कुछ मामला स्पष्ट हो सकेगा. एसआइटी पूरी पड़ताल कर रही है. शीघ्र ही मामले का पूरा खुलासा कर दिया जायेगा और आरोपित सलाखों के पीछे होंगे.
सौरभ कुमार शाह, एसपी, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement