उत्साहवर्धक. एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दे उपस्थित लोगों के साथ प्रायोजकों का मन मोहा
Advertisement
प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान को सबने सराहा
उत्साहवर्धक. एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दे उपस्थित लोगों के साथ प्रायोजकों का मन मोहा दिल्ली पब्लिक स्कूल व संस्कार ज्ञान निकेतन के बच्चों ने बांधा समां बच्चों को और बेहतर करने के लिए किया गया प्रेरित सीवान : प्रभात खबर द्वारा शहर के टाउन हाल में आयोजित प्रतिभा सम्मान सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति […]
दिल्ली पब्लिक स्कूल व संस्कार ज्ञान निकेतन के बच्चों ने बांधा समां
बच्चों को और बेहतर करने के लिए किया गया प्रेरित
सीवान : प्रभात खबर द्वारा शहर के टाउन हाल में आयोजित प्रतिभा सम्मान सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान से की. इसके बाद जय जयकारा गाने पर अरुधंति सुंदरम, तन्नू श्री, सानिया खुर्शीद, शान राशिद, सुमाइला, खुशी सिंह, अदिति अनुप्रिया,
अंशु रानी, कहकशां सिद्दीकी, सूफिया परवीन, मुस्कान ने प्रस्तुति दे लोगों की खूब तालियां बंटोरीं. इसके बाद डिंग-डांग गाने पर इसी विद्यालय के अनमोल कबीर, आसिफ अभिषेक राज, सौरभ, शशि शंकर, अजीत सिंह, अरशद, शुभम सिंह, पुलकित, सुफियान ने अपनी प्रस्तुति दी. उनके साथ डांस टीचर धर्मेंद्र कुमार व शिक्षक राजकुमार का सराहनीय योगदान रहा. इसी तरह संस्कार ज्ञान निकेतन की छात्रा तान्या दीक्षित,
जाह्नवी पांडेय, स्नेहा मिश्रा, साक्षी मिश्रा, सरगम शर्मा, दिव्या गुप्ता, खुशी राय, प्रिया सिंह, चंदा वर्मा ने कान्हा सो जा जरा व कौन है वो कहां से आया से वो आया गाने पर अपनी शानदार प्रस्तुति दे उपस्थित लोगों की खूब तालियां बटोरीं.
सम्मान पाकर खिल उठे प्रतिभावान छात्रों के चेहरे : सीवान. सोमवार को नगर के टाउन हॉल में प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में सम्मानित होकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे. समारोह के दौरान बिहार बोर्ड से मैट्रिक व इंटर उत्तीर्ण टॉप थ्री व सीबीएसइ बोर्ड से 10 वीं उत्तीर्ण टेन सीजीपीए व 12 वीं उत्तीर्ण विद्यालयवार टॉप थ्री छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. छठी बार प्रभात खबर एवं जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा के सौजन्य से प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया.
इसमें मेंटर्स एडुसर्व ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. एसोसिएट स्पांसर के रूप में एनएसआइटी, पटना, शेरा व जिले के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय रहे. मेडल स्पांसर के रूम में गोल इंस्टीट्यूट, पटना ने अपनी महती भूमिका निभायी. वहीं को-स्पांसर के रूप में मैरवा के लक्ष्मीपुर ढाला के समीप राधेश्यामपुरम में स्थित संस्कृति इंटरनेशल स्कूल व सामाजिक संस्था इंडो गल्फ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट मौजूद रहे और उनका भी सराहनीय योगदान रहा.
वक्ताओं ने कहा मेधा का कोई मोल नहीं : संस्कृति इंटरनेशल पब्लिक स्कूल राधेश्यामपुरम, लक्ष्मीपुर मैरवा के प्राचार्य निर्मल कांति पात्रा ने कहा कि आप केवल इसी से खुश नहीं हो सकते कि आपको अच्छे नंबर मिलते हैं. आपको अपने कर्म से अच्छा नागरिक भी बनना होगा. इंडो गल्फ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक सरवर जमाल के अनुज आरिफ जमाल ने भी बच्चों को आगे बढ़ने के कई टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच आपके व्यक्तित्व के विकास में मील का पत्थर साबित होगी. संघमित्रा पब्लिक स्कूल निदेशक अधिवक्ता मनीष कुमार सिंह व प्राचार्य नबोनिता घोष ने कहा कि बच्चों को हमेशा अपने सोच को सकारात्मक रखना चाहिए.
असफल होने पर निराश होने की जरूरत नहीं होती है. जो असफल होता है, उसे इस बात का ज्ञान होता है कि क्या कमी रह गयी. उस कमी को दूर कर आगे बढ़ सकते हैं. श्याम सांईं इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन रविशंकर मिश्र ने कहा कि जब हाइस्कूल व इंटर में मेहनत की, तभी ये मुकाम मिला. अखबार की ओर से उन्हें सम्मानित किया जा रहा है. दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक शफीर्कुर रहमान ने कहा कि बच्चे लगातार आगे बढ़ें और मेहनत करें. बड़ा बनें, लेकिन अपने देश, समाज व परिवेश को नहीं भूलें, क्योंकि इसी ने आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है. शुभवंती इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन के प्राचार्य शकीलुर्र रहमान ने कहा कि प्रभात खबर की पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि मैं सम्मान समारोह में हर साल शामिल होता रहा हूं. इससे मुझे प्रेरणा मिलती है.
डॉन बाॅस्को हाइस्कूल के प्रतिनिधि आशुतोष कुमार ने कहा कि जिन बच्चों को यह सम्मान मिला है, उनसे यही कहना है कि इसे अपनी प्रेरणा के रूप में इस्तेमाल करें और आगे बढ़ने के लिए लगातार मेहनत करें. मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है. शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल सह निदेशक इंजीनियर शाद राशिद ने प्रभात खबर के सम्मान समारोह की सराहना की. गोरख सिंह महाविद्यालय के प्रतिनिधि ने कहा कि बच्चों को अपनी सोच हमेशा सकारात्मक रखनी चाहिए. अभी उन्होंने जो सफलता हासिल की है. उसके लिए ये सम्मान मिला है. इसे वे संभाल कर रखें, और प्रेरणा लेकर आगे के सम्मान के लिए रास्ता बनाएं, तभी सफल नागरिक बन सकेंगे और अपने देश व समाज का नाम रोशन कर सकेंगे.
छह घंटे चले प्रतिभा सम्मान से उत्साह से लबरेज दिखे मेधावी
इस बार प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान लगभग छह घंटे तक चला. इस दौरान मेधावी बच्चे व उनके अभिभावक जमे रहे. सभी उत्साहित थे. कार्यक्रम में दो दर्जन से ज्यादा अतिथियों ने बच्चों का सम्मान किया. सभी ने बच्चों की प्रतिभा को सलाम किया. अपने संबोधन में बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. उन शिक्षकों व अभिभावकों को सलाम किया, जिन्होंने बच्चों को कठिन परिश्रम कर अच्छा स्थान लाने के लिए प्रेरित किया. वक्ताओं ने पूर्व राष्ट्रपति कलाम की बातों का जिक्र करते हुए कहा कि जैसे वे कहते थे कि सभी को बड़े सपने देखना चाहिए, बच्चे सपने जरूर देखें. असफलता से कभी निराश होने की जरूरत नहीं है. असफलता ही सफलता की कुंजी है.
विज्ञानानंद के निदेशक विलास गिरि ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन
विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय चनौर के निदेशक विलास गिरि ने टेलीफोन पर सम्मान समारोह की तारीफ की. कहा कि बच्चों ने मेहनत कर ये मुकाम हासिल की है, तभी उन्हें सम्मान मिल रहा है. ये उन्हें आगे बढ़ने और जीवन में अच्छा करने के लिए प्रेरित करेगा. बच्चों को बधाई देते हुए बच्चों की हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा कि बच्चे जिस तरह मेहनत करते हैं और अच्छे अंकों से पास होते हैं, वो हमें प्रेरणा देती है. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर की ओर से बहुत अच्छा आयोजन किया गया. ये छठी बार है. मैं इसमें शामिल नहीं हो सका, इसका खेद है. ये सम्मान बच्चों को प्रेरित करनेवाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement