सीवान : जिला उपभोक्ता फोरम ने वारंटी के दौरान एलइडी टीवी की मरम्मत नहीं कराने की सेवा में त्रुटि पाते हुए तीन हजार रुपये का जुर्माना किया है. मुफस्सिल थाने के भटवलिया निवासी ओम प्रकाश राम ने बबुनिया मोड़ के आशियाना विजन से 15 हजार 900 रुपये में एलइडी टीवी खरीदा था. लेकिन वारंटी के दौरान ही टीवी खराब हो गया. उसे बनवाने के लिए दुकान पर जाने पर दुकानदार ने स्टेशन रोड स्थित सैमसंग सर्विस सेंटर भेजा. सर्विस सेंटर ने टीवी बनाने के लिए आठ हजार रुपये की मांग की,
तो वह टीवी लेकर घर चला आया और अपने मामले को लेकर जिला उपभोक्ता फोरम में एक शिकायत वाद दाखिल किया. उपभोक्ता फोरम ने सर्विस सेंटर व दुकानदार की सेवा में त्रुटि पाते हुए तीन हजार रुपये का जुर्माना किया है तथा दो माह के अंदर नया टीवी देने या टीवी की कीमत मुहैया कराने का निर्देश दिया है. यह फैसला फोरम के सदस्य रमावती यादव व रामजी सिंह ने सुनाया है.