36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद-कांग्रेस ने निकाला आक्रोश मार्च

पुराने बाजार से आक्रोश मार्च निकाल शहीद स्मारक पर फूंका नीतीश का पुतला महाराजगंज : राष्ट्रीय जनता दल एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मुख्यालय को पुराने बाजार से आक्रोश मार्च निकाला. यह शहर के नखास चौक, राजेंद्र चौक होते हुए शहीद स्मारक चौक पहुंचा, जहां सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन […]

पुराने बाजार से आक्रोश मार्च निकाल शहीद स्मारक पर फूंका नीतीश का पुतला

महाराजगंज : राष्ट्रीय जनता दल एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मुख्यालय को पुराने बाजार से आक्रोश मार्च निकाला. यह शहर के नखास चौक, राजेंद्र चौक होते हुए शहीद स्मारक चौक पहुंचा, जहां सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इसके बाद जुलूस सभा में तब्दील हो गया. राजद के प्रदेश सचिव अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के साथ छलावा किया. गरीब, दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक समाज ने महागठबंधन को अपना जनादेश भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए दिया था, लेकिन उस जनादेश को उन्होंने दरकिनार कर दिया.

इसके बाद एक बार फिर भाजपा की गोद में जाकर बैठ गये हैं. नीतीश का यह निर्णय सूबे के मतदाताओं का अपमान है. इस कारण से राजद व कांग्रेस ने आक्रोश मार्च निकाला है. मार्च के जरिये आम लोगों को बताना चाहते हैं कि आपके जनादेश का पार्टी सम्मान करती है, लेकिन नीतीश ने महागठबंधन धर्म का निर्वाह नहीं किया है. पार्टी कार्यकर्ता शांतिपूर्वक अपना आंदोलन चलायेंगे. कहीं से भी पार्टी कार्यकर्ता उग्र आंदोलन व असंसदीय कार्य नहीं करेंगे, जिससे पार्टी और राज्य बदनाम हो. राजद के प्रखंड अध्यक्ष श्यामदेव राय ने कहा कि 27 अगस्त को राजद की प्रस्तावित रैली में समाज के सभी वर्गों की उपस्थिति जरूरी है. इस दिन पार्टी अपनी शक्ति का प्रदर्शन पटना के गांधी मैदान में करेगी. आक्रोश मार्च में पार्टी वरिष्ठ नेता व जिला पार्षद सी राम, राजकिशोर गुप्ता, जितेंद्र यादव, मो. गुड्डू, ओमप्रकाश यादव, सूफी खान, पूर्व जिला पार्षद अजय मांझी, सतीश दास, विश्वनाथ प्रसाद यादव, प्रेम कुमार, किशोरी यादव आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें