सीवान : महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के आकोपुर गांव में बुधवार की देर रात चोरों ने पीछे की दीवार से फांद कर घर में प्रवेश कर गये. इसके बाद घर में घुस कर कीमती गहना, कपड़ा, बरतन सहित घर में रखे नकद 30 हजार अपने साथ लेते गये. उधर, घर वालों को रात में कुछ […]
सीवान : महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के आकोपुर गांव में बुधवार की देर रात चोरों ने पीछे की दीवार से फांद कर घर में प्रवेश कर गये. इसके बाद घर में घुस कर कीमती गहना, कपड़ा, बरतन सहित घर में रखे नकद 30 हजार अपने साथ लेते गये. उधर, घर वालों को रात में कुछ पता भी नहीं चल पाया. चोरी की घटना के बाद सुबह शौच करने के लिए घर वाले जब छत से नीचे आये, तो चोरी की जानकारी हुई. देखा कि घर में रखा सारा समान यहां-वहां बिखरा पड़ा है,
जिसे देख कर घरवालों के होश उड़ गये. घटना के संबंध में गृहस्वामी राजेश तिवारी ने बताया कि रोज की तरह सभी घर के सदस्य खाना खाने के बाद छत पर सोने चले गये. इसी दौरान घर के पीछे से चोर घर में प्रवेश कर घर में रखा सभी सामान रात को लेते गये. श्री तिवारी ने बताया कि चोर जिस रूम में ताला बंद था, उसी रूम का ताला तोड़ कर कीमती गहना, कपड़ा, बरतन, नकद 30 हजार सहित दो लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. जिस रूम में ताला नहीं लगा था, चोरों ने उसको हाथ तक नहीं लगाया था. उस रूम में सब सामान उसी तरह पड़ा था.
श्री तिवारी ने कीमती बरतन भी शादी के बाद उन्हीं के घर में रखा था, जिसे भी चोर नहीं बख्शा और बरतन को अपने साथ लेते गये. घर में सामान का इकट्ठा करने बाद गांव वालों की मदद से जब गांव के बगीचे के तरफ निकले, तो चोर अटैची के ताला को तोड़ कर बंसवाड़ी में फेंक दिया था. कुछ कपड़े भी फेंके गये थे, जिसे उठा कर हम घर लाये. गृहस्वामी राजेश तिवारी एक हफ्ते पहले ही विदेश से कमा कर दो साल के बाद घर लौटे थे. इसी बीच चोरों ने उनके घर में चोरी के घटना को अंजाम दे दिया.
बगल के घर में भी की चोरी
चोर राजेश तिवारी के घर में चोरी करने के बाद बगल के ललन प्रसाद के घर में भी प्रवेश कर गये. लेकिन कुत्तों के भौंकने के चलते जल्दबाजी में चोरों को उनके घर से केवल कपड़ा ही हाथ लगा. दोनों घरों में चोरी करने के बाद अराम से निकल गये. सुबह जब श्री प्रसाद के घरवाले जगे, तो उनको चोरी के बारे में मालूम हुआ. चोरी के बाद आकोपुर गांव में भय व्याप्त है. ग्रामीण आशंकित हैं कि चोर किस घर को अपना निशाना बना लें. सबको चिंता सता रही है. चोरी के संबंध में थानाप्रभारी शंभूनाथ सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना नहीं मिली है. आवेदन गृहस्वामी देंगे, तो इस पर जांच की जायेगी.