36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

कार्रवाई. चैनपुर गांव में 40 लाख की डकैती की एसआइटी करेगी जांच गिरफ्तार कुख्यात अमर नोनिया से तार जोड़ मामले की हो रही जांच सीवान : चैनपुर ओपी के चैनपुर गांव में रिटायर्ड कर्नल के घर हुई 40 लाख डकैती मामले में पुलिस की जांच तेज हो गयी है. इस मामले के खुलासे के लिए […]

कार्रवाई. चैनपुर गांव में 40 लाख की डकैती की एसआइटी करेगी जांच

गिरफ्तार कुख्यात अमर नोनिया से तार जोड़ मामले की हो रही जांच
सीवान : चैनपुर ओपी के चैनपुर गांव में रिटायर्ड कर्नल के घर हुई 40 लाख डकैती मामले में पुलिस की जांच तेज हो गयी है. इस मामले के खुलासे के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. इसमें एसआइटी सीवान के साथ ही चैनपुर ओपी प्रभारी को भी शामिल किया गया है. सोमवार की रात करीब एक दर्जन की संख्या में पहुंचे डकैतों ने कर्नल नरेंद्र देव नारायण सिंह के घर डाका डाल कर एक लाइसेंसी राइफल समेत 40 लाख की संपत्ति लूट ली थी. साथ ही डकैतों ने कर्नल सहित अन्य लोगों के साथ मारपीट भी की थी.
गिरफ्तार कुख्यात अमर नोनिया से जोड़े जा रहे तार : डकैती मामले में कुख्यात डकैत अमर नोनिया से भी तार तलाशे जा रहे हैं. चैनपुर ओपी के ही रामगढ़ निवासी अमर नोनिया पर डकैती व लूट के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. ऐसी आशंका है कि अमर भी इस मामले में
शामिल हो सकता है. पुलिस ने घटना के बाद उसे गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की थी. इसके बाद फरार चल रहे एक अन्य मामले में पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. पुलिस को उससे कुछ अहम सुराग हाथ लगने की बात कही जा रही है. इस पर जांच जारी है.
खुलासे में जुटी एसआइटी
प्रभारी एसपी कार्तिकेय शर्मा द्वारा डकैती कांड के खुलासे के लिए गठित एसआइटी अपनी जांच और छापेमारी में जुट गयी है. एसआइटी इस मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही घटना के समय का ड्रंप कॉल डिटेल्स निकाल कर भी जांच में जुटी हुई है. टीम ने कर्नल समेत अन्य पारिवारिक सदस्यों से घटना के संबंध में जानकारी के साथ ही डकैतों के हाव भाव व हुलिया के संबंध में भी जानकारी ली. एसआइटी प्राप्त सुराग के आधार पर छापेमारी व कार्रवाई में जुटी हुई है.
जांच में जुटी है पुलिस
डकैती कांड के खुलासे के लिए एसआइटी का गठन कर दिया गया है. पुलिस जांच व कार्रवाई में जुटी है. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
कार्तिकेय शर्मा, प्रभारी एसपी, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें