सीवान : कारगिल दिवस पर बुधवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में भारतीय जनता युवा मोरचा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 40 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पर्षद सभापति सिंधु सिंह ने किया. मौके पर सभापति सिंधु सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है. इससे बढ़ कर कोई दान नहीं है.
लोगों को बराबर रक्तदान करने की जरूरत है. इस तरह की पहल कर एक अच्छा कदम भाजयुमो द्वारा उठाया गया है. शिविर में मानवता के हितों में रक्तदान के लिए जागरूकता पर विशेष बल दिया गया. रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अनिल कुमार सिंह व सचिव रत्नेश कुमार सिंह ने भी इस दौरान अपने-अपने विचार रखे. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद धनंजय सिंह, पूनम गिरि, संजय पांडे, चंद्रविजय प्रकाश यादव, अनिल गिरि, राजीव रंजन राजू, सुधीर जायसवाल, रामाकांत पाठक आदि उपस्थित रहे.