Advertisement
पेशी को कोर्ट में आये कैदी की हालत बिगड़ी, मौत
सीवान : मौके पर चोरी करते धराये चोर की न्यायालय में पेशी के दौरान हालत बिगड़ गयी. यह देख साथ में मौजूद पुलिस कर्मियों ने सदर अस्पताल में भरती किया. वहां इलाज के दरम्यान कैदी की मौत हो गयी. पुलिस ने कैदी के शव का पोस्टमार्टम कराया. मालूम हो कि दरौंदा थाना क्षेत्र के सिरसांव […]
सीवान : मौके पर चोरी करते धराये चोर की न्यायालय में पेशी के दौरान हालत बिगड़ गयी. यह देख साथ में मौजूद पुलिस कर्मियों ने सदर अस्पताल में भरती किया. वहां इलाज के दरम्यान कैदी की मौत हो गयी. पुलिस ने कैदी के शव का पोस्टमार्टम कराया. मालूम हो कि दरौंदा थाना क्षेत्र के सिरसांव गांव निवासी संतोष वर्मा के घर में मंगलवार की रात घर में चोरी की नीयत से एक चोर घुस गया. अभी वह चोरी करने का प्रयास कर ही रहा था कि परिजनों को उसकी आहट लग गयी.
वे जग गये और शोर मचाने लगे. शोर सुन ग्रामीण जग गये और भाग रहे चोर को पकड़ लिया. मौके पर पकड़े गये चोर को पकड़ कर ग्रामीणों ने पकड़ कर मारपीट कर घायल कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को चोर को सौंप दिया. चोर को अपने कब्जे में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने संतोष वर्मा के बयान पर थाना कांड संख्या 130/ 17 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली. गिरफ्तार चोर की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के हाटा निवासी मोहन पासवान के रूप में हुई. चोर को कब्जे में लेने के बाद बुधवार की सुबह पीएचसी में चेकअप कराया. वहां डॉक्टरों ने उसे स्वस्थ्य बताया. इसके बाद पुलिस उसे लेकर न्यायालय में पेशी के लिए पहुंची. कुछ घंटे बाद चोर की हालत बिगड़ने लगी. यह देख चौकीदार ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement