सीवान : हुसैनगंज थानाध्यक्ष विनय कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने छापेमारी कर फर्नीचर व्यवसायी राशिद सरकार की हत्या के आरोपित बड़कू मियां को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. हालांकि बड़कू मियां की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है. उसको कहां से पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा उसके साथ कोई अन्य नामजद गिरफ्तार हैं कि नहीं पुलिस कुछ बताने से इनकार कर रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस उसे किसी गुप्त स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है.
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी भी तेज कर दी है. यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि राशिद हत्याकांड के संबंध में बड़कू मियां ने कौन-कौन से राज का खुलासा किया है. मालूम हो कि हुसैनगंज थाने के माहपुर खजरौनी निवासी राशिद सरकार की अपराधियों ने 26 जून की रात में उसकी छत पर चढ़ कर सोये अवस्था में मार कर कर दी थी. पुलिस ने घटनास्थल से 7.62 एमएम के फायर गोली के खोखे भी बरामद किये थे.
पुलिस का यह भी प्रयास है कि फर्नीचर व्यवसायी की हत्या में उपयोग की गयी 7.62 की पिस्तौल को किसी तरह बरामद कर ली जाये. प्राथमिकी में यह बात कही गयी थी कि राशिद सरकार की हत्या जेल में बंद कुख्यात अपराधी विश्वकर्मा बिंद के इशारे पर ही गयी है. हत्याकांड में हबीब नगर के मुखिया हरेराम यादव, दरवेशपुर का टुन्ना खां व बड़कू मियां सहित कुल चार आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ़्तारी वारंट जारी किया था. इसके बाद पुलिस ने इश्तेहार को भी चस्पां किया था. पुलिस बड़कू को गिरफ्तार कर किसी गुप्त जगह पूछताछ कर रही है. इधर, बड़कू मियां की गिरफ्तारी की चर्चा पूरे जिले में जोर-शोर से चलती रही.