सीवान : सेशन कोर्ट में पेशी के दौरान शुक्रवार को हाजत से फरार कुख्यात बांग्लादेशी कैदी मो राजा उर्फ उड़न की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, लेकिन अब तक उसका सुराग नहीं लग सका है. मो राजा पर मैरवा, मुफस्सिल, सराय समेत अन्य थानों में लूट व डकैती के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. वह लूट के एक मामले में 2016 से जेल में बंद था. शुक्रवार को मंडल कारा से सेशन कोर्ट में पेशी के लिए उसे चार अन्य कैदियों के साथ लाया गया था.
सेशन हाजत से कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते वक्त वह फरार हो गया. घटना के संबंध में सेशन हाजत प्रभारी के आवेदन पर नगर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस छापेमारी में जुट गयी है. जिले भर में उसकी तलाश में छापेमारी जारी है. एसआइटी भी उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है. साथ ही राज्य में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. रेलवे स्टेशनों पर भी उसकी तलाश तेज कर दी गयी है. एसपी सौरभ कुमार शाह ने कैदी के फरार होने के मामले की जांच एएसपी को सौंपी है. एएसपी ने शनिवार को हाजत की सुरक्षा में तैनात कर्मियों से पूछताछ की. साथ ही मंडलकारा पहुंच कर भी फरार कैदी के संबंध में जानकारी ली. उसके साथ जेल में बंद राजा के साथी कैदियों से पूछताछ की.