Advertisement
दो शिक्षकों के भरोसे चल रहा हाइस्कूल
गुठनी : बिना संसाधन व मात्र दो शिक्षकों के भरोसे पढ़ते हैं प्रखंड क्षेत्र स्थित राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय बकुलारी के बच्चे. यहां पढ़ने वाले बच्चों को प्रयोगशाला, पुस्तकालय, संगणक शिक्षा, खेल शिक्षा व संगीत शिक्षा की कौन पूछे, प्रमुख विषयों के शिक्षक ही नहीं हैं. यहां नामांकित छात्रों को कोर्स पूरा करने के लिए […]
गुठनी : बिना संसाधन व मात्र दो शिक्षकों के भरोसे पढ़ते हैं प्रखंड क्षेत्र स्थित राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय बकुलारी के बच्चे. यहां पढ़ने वाले बच्चों को प्रयोगशाला, पुस्तकालय, संगणक शिक्षा, खेल शिक्षा व संगीत शिक्षा की कौन पूछे, प्रमुख विषयों के शिक्षक ही नहीं हैं.
यहां नामांकित छात्रों को कोर्स पूरा करने के लिए कोचिंग का सहारा लेना पड़ता है. उपस्कर के अभाव में छात्राओं को फर्श पर बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ती है. मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने के बाद विभाग द्वारा दो शिक्षकों का पदस्थापन किया गया. वर्ष 2015 में वर्ग नवम में नामांकन करने का आदेश विभाग द्वारा दिया गया. सामाजिक विज्ञान के शिक्षक कपिल कुमार तथा विज्ञान के शिक्षक टिंकू प्रकाश सिंह चंद्रवंशी पर वर्ग नवम व दशम के छात्रों को पढ़ाने की जिम्मेवारी है. वर्ष 2017 में आयोजित बोर्ड की परीक्षा में 47 छात्राओं में से मात्र 24 ही उत्तीर्ण हुई. इसमें 6 को प्रथम व 24 को द्वितीय स्थान मिला. शिक्षक द्वय ने बताया कि 2015 में 122 बच्चों का नवम में नामांकन हुआ था. पर व्यवस्था के अभाव में फाॅर्म भरने तक मात्र 47 बच्चे शेष रह गये. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश व अन्य जगहों पर ये छात्र चले गये. वर्तमान में नवम में अबतक 65 बच्चों का नामांकन हो चुका है. हालांकि नामांकन अभी चल रहा है. 10वीं में 37 बच्चे पढ़ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement