कार्रवाई . बीइओ ने लॉटरी निकाल कर जांच की
Advertisement
आठ एचएम के वेतन पर रोक
कार्रवाई . बीइओ ने लॉटरी निकाल कर जांच की भगवानपुर हाट : शिक्षा में आ रही गिरावट के मद्देनजर बीइओ रास बिहारी दुबे ने गुरुवार को विद्यालयों की जांच की. सुबह नौ बजे बीआरसी पहुंच कर प्रखंड के सभी सीआरसी के सामने लॉटरी निकाली. लॉटरी के माध्यम से तय हुआ कि भीखमपुर संकुल के अंतर्गत […]
भगवानपुर हाट : शिक्षा में आ रही गिरावट के मद्देनजर बीइओ रास बिहारी दुबे ने गुरुवार को विद्यालयों की जांच की. सुबह नौ बजे बीआरसी पहुंच कर प्रखंड के सभी सीआरसी के सामने लॉटरी निकाली. लॉटरी के माध्यम से तय हुआ कि भीखमपुर संकुल के अंतर्गत आनेवाले सभी 16 विद्यालयों की जांच की जायेगी. किस संकुल की जांच पहले हो, इसके लिए लॉटरी का सहारा लिया गया, क्योंकि प्रखंड में 13 संकुल हैं.
सुबह 10 बजे के पहले सभी 16 विद्यालयों पर 13 सीआरसी जांच के लिए मौजूद रहे. बाकी बचे तीन विद्यालयों में बीइओ तथा वरीय साधनसेवी राजीव कुमार श्रीवास्तव, पुष्पा कुमारी ने जांच की.
जांच का बिंदु रहा विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन की स्थिति, विद्यालय में रूटीन है कि नहीं, विद्यालय शिक्षा समिति की नियमित बैठक हुई है कि नहीं, विद्यालय में शिक्षक की क्या एक्टिविटी रही है, बच्चों को होमवर्क दिया जाता है कि नहीं, विद्यालय में शौचालय है कि नहीं. अगर है, तो उसकी स्थिति क्या है. विद्यालय में ग्रेडिंग में पीछे चल रहे बच्चों का अलग से क्लास लिया जा रहा है कि नहीं, विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का फोटो है कि नहीं.
इन सभी बिंदुओं पर जांच कर सभी सीआरसी ने अपनी रिपोर्ट बीइओ को दी. जांच के क्रम में बीइओ श्री दुबे ने बताया कि कई विद्यालयों में गड़बड़ी उजागर हुई है. राजकीय मध्य विद्यालय हिलसड़ में चार शिक्षकों की हाजिरी तथा उच्च विद्यालय हिलसड में तीन शिक्षकों की हाजिरी स्वयं बीइओ ने काटी. जांच में शामिल सीआरसी संजय कुमार यादव, रंजन कुमार, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार यादव, सुरेंद्र सिंह, मोहन राम, विनोद शुक्ल, सुरेंद्र सिंह आदि लोग शामिल रहे. बीइओ ने बताया कि जांच में मिली गड़बड़ी के अनुसार 50 प्रतिशत हेडमास्टरों का वेतन बंद किया गया. कारण की बच्चों की उपस्थिति 75 प्रतिशत नहीं रही. एचएम उच्च विद्यालय हिलसड़ वाल्मीकि सिंह और उनके तीन सहयोगी के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए डीइओ को लिखा गया. मध्य विद्यालय, हिलसड़ के चार शिक्षकों को अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिन का वेतन काटा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement