पहल . बीडीओ ने की वालंटियरों की तैनाती
Advertisement
खुले में गये शौच, तो देखते ही वालंटियर बजायेंगे सीटी
पहल . बीडीओ ने की वालंटियरों की तैनाती महिलाओं को जागरूक करने के लिए महिला वालंटियर की होगी तैनाती महाराजगंज : प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए बीडीओ रवि कुमार ने एक विशेष पहल की है. अगर उनकी पहल रंग लायी, तो वह दिन दूर नहीं, जब पंचायत का पूरा प्रखंड […]
महिलाओं को जागरूक करने के लिए महिला वालंटियर की होगी तैनाती
महाराजगंज : प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए बीडीओ रवि कुमार ने एक विशेष पहल की है. अगर उनकी पहल रंग लायी, तो वह दिन दूर नहीं, जब पंचायत का पूरा प्रखंड खुले में शौच से मुक्त हो जायेगा. महाराजगंज बीडीओ रवि कुमार ने खुले में शौच करनेवालों से निबटने के लिए विशेष तैयारी कर ली है. खुले में शौच करना सामाजिक बुराई है. इस बात का एहसास दिलाने के लिए उन्होंने पंचायत के प्रत्येक वार्ड में वालंटियर की तैनाती करने का निर्णय लिया है.
बीडीओ ने बताया कि वालंटियर की तैनाती के बाद उनको एक सीटी मुहैया करायी जायेगी. वे लोग अगर किसी को खुले में शौच करते हुए देखेंगे, तो सीटी बजा कर उन्हें एहसास दिलायेंगे कि पंचायत को खुले में शौच से मुक्त बनाना है.
महिला वालंटियर की भी होगी तैनाती : सुदूर गांव व देहात में अब भी काफी संख्या में महिलाएं भी खुले में शौच को जाने को विवश हैं. ऐसी महिलाओं पर भी निगरानी रखने के लिए महिला वालंटियर की तैनाती की जायेगी. बीडीओ ने बताया कि इस वालंटियर टीम में महिलाओं को भी शामिल करने के लिए निर्णय लिया है.
चार वार्डों पर एक टीम, सुपरवाइजर की होगी तैनाती : पंचायतों में चार वार्डों पर एक टीम बनायी जायेगी. टीम सही से अपने कार्य का निष्पादन कर रही है कि नहीं इसकी देखभाल के लिए प्रत्येक टीम में एक सुपरवाइजर की तैनाती की जायेगी, ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके और खुले में शौच से मुक्ति मिल सके.
वालंटियरों की बनायी जायेगी एक टीम
प्रभातफेरी निकाल लोगों को किया जायेगा जागरूक
प्रखंड, पंचायत व गांव को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए स्कूल के माध्यम से भी प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को जागरूक किया जायेगा. शिक्षक बच्चों के माध्यम से उनके परिजनों के पास शौचालय बनवाने का संदेश भेजेंगे. गांव में स्वच्छता से जुड़ी फिल्में दिखायी जायेंगी. एपीएल और बीपीएल सभी परिवार को शौचालय बनवाने के लिए सरकार 12 हजार की आर्थिक मदद दे रही है. इसका लाभ सभी उठाएं, इसका प्रयास चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement