गुठनी : सोमवार को पावर सब स्टेशन के पैनल रूम में अचानक आग लग गयी. इससे सभी पैनल जल कर खाक हो गये. इससे चार फीडरों की सप्लाइ पूरी तरह ठप हो गयी. सूचना पर मैरवा से फायर ब्रिगेड की गाड़ी एक घंटा बाद पहुंची. बीडीओ आशुतोष कुमार व थानाध्यक्ष मो. अकबर ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया.
मौके पर मौजूद कर्मी प्रसन्न मिश्र व हुलास कुमार यादव ने बताया कि पैनल से अचानक तेज आवाज निकली व आग लग गयी. अगलगी में 33 केवीए के चार पैनल तथा 11 केवी के लगभग दर्जन पैनल जल गये. घटना के वक्त कार्यालय में रखा एंटी फायर भी काम नहीं किया. कर्मियों ने बताया कि यह एक्सपायर कर गया है. कनीय अभियंता रत्नेश कुमार भास्कर क्षेत्र में गश्ती कर रहे थे.