सीवान: शनिवार को जिला पर्षद के सभाकक्ष में डीआरडीए द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जिले में चल रहे कार्य की समीक्षा की गयी. इस दौरान उप विकास आयुक्त राजकुमार ने पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों में मजदूरों का भुगतान 50 से अधिक पंचायतों में अभी तक शून्य रहने पर संबंधित प्रखंड के पीओ को फटकार लगाते हुए 31 जुलाई तक शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की बात कही.
साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी बैठक में आये प्रखंड व पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों का क्लास लिया. उन्होंने कहा कि इसकी निगरानी सुप्रीम कोर्ट द्वारा की जा रही है. जिन पंचायतों द्वारा राशि भुगतान शत -प्रतिशत कर लिया गया है, उन्हें बधाई देते हुए कार्य को और अच्छा करने बात कही.
साथ ही जो पंचायत शून्य हैं, उन्हें इनसे प्रेरणा लेने की बात कही. जियो टैंगिंग में अच्छा कार्य करने वालों को समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया जायेगा. 31 जुलाई तक कार्य पूरा हो सके, इसके लिए जिला स्तर से प्रतिदिन अधिकारियों की टीम द्वारा निगरानी की जायेगी. अगर भुगतान शत-प्रतिशत नहीं होता है, तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
प्रत्येक सप्ताह में होगी सभी अधिकारियों के साथ बैठक : बैठक में डीडीसी ने कहा कि कार्य को पूरा करने के लिए प्रत्येक सप्ताह एक माह तक बैठक होगी. इसमें पीओ, कनीय अभियंता, पंचायत रोजगार सेवक, कंप्यूटर ऑपरेटर भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि जॉब कार्ड के सत्यापन को शत- प्रतिशत पूरा करने की जरूरत है. अभी तक दरौंदा प्रखंड ने सत्यापन में प्रथम स्थान पाया है, जहां 3501 में 2399 लोगों का सत्यापन किया गया है. वहीं सबसे कम सत्यापन गोरेयाकोठी प्रखंड में हुआ है, जहां 5428 में 531 लोगों का ही सत्यापन किया गया है. इसके अलावा बसंतपुर, दरौली, नौतन, मैरवा, हुसैनगंज में भी सत्यापन का कार्य भी कम किया गया है.