सीवान : चिल्हमरवा दोहरा हत्याकांड में सोमवार को तृतीय अपर जिला व न्यायाधीश मनोज कुमार की अदालत में इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा की पेशी नहीं होने के कारण आरोप का गठन नहीं हो सका. दरौली के माले विधायक सत्यदेव राम की पेशी हुई. मालूम हो कि अमरजीत कुशवाहा को जिला प्रशासन के आदेश पर भागलपुर केंद्रीय कारा में भेजा गया है.
काराधीक्षक द्वारा न्यायालय में उपस्थापन नहीं कराया गया. श्री कुशवाहा के उपस्थापन नहीं होने के कारण दोहरे हत्याकांड में आरोप गठन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी. एडीजे तीन के कोर्ट ने उपस्थापन कराने के लिए काराधीक्षक को रिमांइडर किया है. मालूम हो कि चार साल पूर्व मुखिया अमर सिंह के पुत्र राजनारायण सिंह व मुकेश सिंह हत्या की गयी थी.