सीवान/बड़हरिया : थाना क्षेत्र के कादिरगंज के लोगों ने शनिवार की देर रात में रामेश्वर गोंड के नेतृत्व में एसटी-एससी थाने का घेराव किया. साथ ही पुलिस पर उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप है कि हरपुर गांव के लोग रास्ते में घेर कर उनलोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं, लेकिन बड़हरिया पुलिस उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं कर रही है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी आरोपित खुलेआम घूम कर रहे हैं. कादिरगंज के ग्रामीण धर्मेंद्र साह ने कहा कि उनकी जाति के लड़कों को स्कूल में नहीं जाने दिया जा रहा है.
इसके चलते पूरे गांव के गोंड जाति के लोग दहशत में हैं. हरपुर गांव के लोग कब किसको निशान बना ले, यह चिंता सता रही है. दहशत के कारण विवश हो कर हमलोग रात्रि 11 बजे एसपी सौरभ कुमार शाह से मिल कर अपनी फरियाद सुनायी, ताकि हमें सुरक्षा मिल सके. उसके बाद हमलोग अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर एसटी-एससी थाने पहुंच और इसकी जानकारी थानाध्यक्ष को दी, तो थानाध्यक्ष ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. फरियाद करने सीवान आनेवालों में ग्रामीण अनिल कुमार साह, उमां शंकर साह, कुवर, टुनटुन कुमार, पवन कुमार, संतोष साह, रमेंश साह, विजय कुमार शामिल थे. विदित हो कि हरपुर गांव के कुछ लोगों ने रामेश्वार साह की पल्सर बाइक के साथ पकड़ कर पहले मारपीट की बाद में बाइक को तोड़ डाला था. इसके बाद रामेश्वर साह ने बड़हरिया थाने में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा भी किया था. कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी को अभी तक नहीं पकड़ सकी है.