28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद को लेकर उग्र हुए ग्रामीण

रोष . एक पक्ष की जम कर कर दी पिटाई, मारपीट की घटना में पांच घायल, दो रेफर दरौंदा : थाना क्षेत्र के रगड़गंज में शनिवार को जमीन पर दखल करने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये और जम कर मारपीट हुई. वहीं, एक गुट के पक्ष में स्थानीय ग्रामीण भी उतर आये […]

रोष . एक पक्ष की जम कर कर दी पिटाई, मारपीट की घटना में पांच घायल, दो रेफर

दरौंदा : थाना क्षेत्र के रगड़गंज में शनिवार को जमीन पर दखल करने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये और जम कर मारपीट हुई. वहीं, एक गुट के पक्ष में स्थानीय ग्रामीण भी उतर आये और उन्होंने भी दूसरे पक्ष के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट डाला.बताया जाता है कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के महुआरी गाव निवासी सुरेंद्र सिंह अपने दो लड़के मनीष सिंह और आशीष सिंह के साथ दरौंदा थाना क्षेत्र के रगड़गंज गाव में खाली पड़ी एक जमीन को अपनी ख़रीदी गयी जमीन बता कर उसपर निर्माण कार्य कराने पहुंचे.
इसका गांव एक ही कुछ लोगों ने विरोध किया. लोगों का कहना था कि यह जमीन राम ननन महतो द्वारा 50 वर्ष पूर्व बिगु महतो से खरीद कर रजिस्ट्री करायी गयी है. इस पर सुरेंद्र सिंह और उनके लड़के अवैध रूप से कब्जा जमाना चाहते हैं. उधर, सुरेंद्र सिंह का कहना था कि उन्होंने यह जमीन बिगु महतो की बेटी मुनिया देवी से कीमत अदा कर लिखवायी है. बता दें कि रगड़गंज निवासी बिगु महतो के चार लड़के और दो लड़कियां थे. इनमें तीन लड़कों को कोई संतान ही नहीं हुई और चौथा लड़का पागल था,
जिसकी कुछ दिनों पहले ही मौत हो चुकी है. बिगु महतो की दो लड़कियों में बड़ी का नाम लड़की मुनिया देवी है. सुरेंद्र सिंह इसी मुनिया देवी से जमीन खरीदने का दावा कर रहे थे. लेकिन ग्रामीण, सुरेंद्र सिंह की बातों को मानने से तैयार नहीं हुए और वहां निर्माण कार्य करने से मना कर दिया. सुरेंद्र सिंह और उनके लड़कों ने जब ग्रामीणों की बात मानने से इनकार किया, तो ग्रामीण आक्रोशित हो गये और तीनों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गये. इसके बाद तीनों वहां से भागे. भागने के क्रम में मनीष और आशीष गांव के एक घर में जा कर छिप गये. लेकिन, आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों को घर से निकाल कर उनकी जम कर पिटाई कर डाली.
घायलों का इलाज दरौंदा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इसमें महाराजगंज थाना क्षेत्र के महुआरी निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र आशीष कुमार, महाराजगंज के हरिशंकर सिंह के पुत्र प्रमोद सिंह, अवधेश सिंह के पुत्र अभिनव कुमार, तथा छपरा के सहजाद अली एवं सहियाद अली एवं रामेश्वर राय के पुत्र संतोष राय गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, चिंताजनक स्थिति में चिकित्सकों ने सहियाद अली प्रमोद सिंह को सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है. प्रभारी थानाध्यक्ष राम प्रवेश पासवान ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें