15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशिद की हत्या के बाद हंगामा, पुलिस वाहन फूंके

विरोध. आक्रोशित लोगाें ने आगजनी कर आंदर-सीवान मुख्य मार्ग को किया जाम जहीर के घर का इकलौता चिराग था राशिद डीएम व एसपी के आश्वासन के बाद शांत हुए लोग हुसैनगंज : थाने के माहपुर खजरौनी गांव में मंगलवार की रात फर्नीचर व्यवसायी राशिद सरकार की हत्या के बाद हंगामा मच गया. आक्रोशित लोग सड़क […]

विरोध. आक्रोशित लोगाें ने आगजनी कर आंदर-सीवान मुख्य मार्ग को किया जाम

जहीर के घर का इकलौता चिराग था राशिद
डीएम व एसपी के आश्वासन के बाद शांत हुए लोग
हुसैनगंज : थाने के माहपुर खजरौनी गांव में मंगलवार की रात फर्नीचर व्यवसायी राशिद सरकार की हत्या के बाद हंगामा मच गया. आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गये. उनका आक्रोश पुलिस पर दिखा. मौके पर पहुंची पुलिस को आक्रोशितों ने दौड़ा दिया. वहीं, आंदर व हुसैनगंज थानों की पुलिस वाहन को भी आग के हवाले कर दिया. इसके बाद से तनाव कायम हो गया. शक के आधार पर आक्रोशितों ने गांव निवासी व जेल बंद विश्वकर्मा बिंद के घर को आग के हवाले कर दिया.
इसके बाद विधायक को बैठा िलया और बाद में उनके नेतृत्व में सड़क जाम कर दिया. यह सिलसिला सुबह के 11 बजे तक जारी रहा. सुबह छह बजे से ले 11 बजे सीवान-आंदर मुख्य मार्ग पर आवागमन ठप रहा. मालूम हो कि पुलिस की निष्क्रियता को लेकर गांव के लोग व परिजन अधिक आक्रोशित हो गये. राशिद की हत्या के बाद रात एक बज कर 10 मिनट परिजनों ने पहले थाने को फोन किया. लेकिन पुलिस ने फोन रिसीव नहीं किया, तो परिजन घायल को लेकर सदर अस्पताल के लिए रवाना हो गये. सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जब राशिद को मृत घोषित किया, तो परिजन डेड बॉडी को लेकर वापस लौट गये.
परिजनों ने घटना की सूचना रात में ही स्थानीय चौकीदार खुशबुद्दीन अंसारी को दिया. कुछ समय के बाद मृत व्यवसायी के परिजनों ने स्वयं जाकर थाने को सूचना दी, लेकिन पुलिस थाने में हाथ-पर-हाथ धर कर बैठी रही. रात करीब तीन बजे थानाध्यक्ष विनय कुमार, बीडीओ राकेश कुमार चौबे के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचते ही लोग भड़क गये. इसके बाद लोगों ने पुलिस अधीक्षक को 4.46 बजे व 5.43 फोन कर सूचना देनी चाही, लेकिन एसपी द्वारा फोन नहीं रिसीव किया गया. इसके बाद उनका आक्रोश और भड़क उठा.
पुलिस पर आक्रोश जताते हुए दौड़ाया, मौत के तीन घंटे पहले विधायक के साथ पार्टी में था राशिद
शक के आधार पर विश्वकर्मा बिंद सहित तीन की झोंपड़ी व खोप को फूंका
सुबह होते ही फर्नीचर व्यवसायी राशिद सरकार की हत्या की सूचना मिलते ही लोग माहपुर खजरौनी पहुंचने लगे. सुबह करीब छह बजे लोग सीवान-आंदर रोड पर आगजनी कर रोड को जाम कर दिया. इसके बाद हत्या की शक की सूई जेल में बंद अपराधी विश्वकर्मा बिंद की तरफ घूमी तो आक्रोशित लोगों का एक गुट बघौनी बिंद टोली गांव पहुंचा और शक के आधार पर अपराधी विश्वकर्मा प्रसाद बिंद के घर में तोड़-फोड़ कर आग लगा दी. उस समय घर में दो महिलाएं थीं,
जो घर छोड़कर फरार हो गयी. घर में किसी और के नहीं होने के कारण पूरा घर का सामान खाक हो गया. इसके बाद लोगों ने काशीनाथ बिंद तथा हीरा दुसाध के खोंप व झोंपड़ी में आग लगा दी. आग में अनाज, कपड़ा व बरतन जल कर खाक हो गये. आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने हाथ में लाठी-डंडा व धारदार हथियार लेकर हंगामा करते रहे. वहीं, दरवेशपुर गांव पहुंची विश्वकर्मा बिंद के साथी अपराधी छोटकू-बड़कू के घर पर पथराव किया. इससे तनाव बढ़ गया.
पुलिस को खदेड़ कर दो वाहनों में लगायी आग
सड़क जाम की सूचना पर सुबह छह बजे आंदर, एमएच नगर, बड़हरिया व मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची. लोगों को समझा कर जाम को हटाने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस की कार्यशैली से नाराज ग्रामीण उग्र हो गए. उग्र लोगों ने पुलिस को खदेड़ कर पहले पीछे कर दिया. उसके बाद हुसैनगंज व आंदर थानों की जीप को रोड पर पलट कर आग लगा दी. कुछ ही दूरी पर खड़ी पुलिस तमाशबीन बनी रही. उनके आंखों के सामने पुलिस की वाहन धूं-धूं कर जल रही थी.
आश्वासन के बाद शांत हुए लोग
हत्या के बाद माहपुर खजरौनी की हालत बिगड़ने के बाद डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार शाह घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों पदाधिकारियों के साथ आसपास के करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस मौजूद थी. दोनों पदाधिकारियों ने मृतक के परिजनों को हत्या की घटना में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. परिजनों को समझाने के बाद ग्रामीण जाम को खत्म करने को तैयार हुए. एसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल को भेज दिया.
गांव में तनाव को देखते हुए एसपी ने स्टैटिक फोर्स को सुरक्षा के लिहाज से लगाया है. जाम हटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
घर का एकलौता चिराग था राशिद
जहीर अंसारी का पुत्र राशिद घर का इकलौता चिराग था. दो बहन व एक भाई में राशीद एक बहन से छोटा था. 25 साल के राशिद ने बहुत ही कम समय में व्यवसाय व राजनीति में सक्रिय हुआ था. इसकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण करीब एक सप्ताह पहले जान मारने की धमकी अपराधियों द्वारा दी गयी थी. राशिद ने इसकी सूचना लिखित रूप से हुसैनगंज थाने को दी थी. चर्चा यह भी है कि एक दिन पहले भी राशिद को किसी के द्वारा धमकी दी गयी थी. करीब चार माह पहले सीवान-आंदर मुख्य मार्ग पर टीवीएस बाइक का शो रूम सरकार टीवीएस खोला था. राशिद इसी शो रूम की देखभाल करता था. उसके पिता अपनी पुरानी फर्नीचर की दुकान को देखते थे. राशिद के मृदु भाषी होने के कारण क्षेत्र के लोग इस काफी मानते थे.
मौत के तीन घंटे पहले पार्टी में था राशिद
मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे राशिद सरकार आंदर थाने के खुजवां गांव से ईद मिलन समारोह में विधायक हरिशंकर यादव के साथ था. ईद मिलन समारोह से करीब दस बजे रात में वह अपने साथियों के साथ घर वापस आया और छत पर जाकर सो गया. छत पर ही बगल में उसकी मां नसीमा बानो, छोटी बहन व चचेरा भाई सोये थे. गोली की आवाज सुन कर उसकी बहन की नींद खुली.
उसने अपने पापा को आवाज दिया कि छत पर चोर आये हैं तथा फायरिंग कर रहे हैं. इसी बीच बहन ने अपने भाई को जगाने का प्रयास किया. उसके नहीं जगने पर मोबाइल की लाइट से देखा कि उसका भाई खून से लथपथ है. उसके बाद वह चिल्लाने लगी कि पापा भइया को गोली लगी है. इसी बीच अपराधी मौके का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे. पुलिस ने घटना स्थल से 9 एमएम पिस्तौल का चार खोखा बरामद किया है.
हुसैनगंज : थाने के माहपुर खजरौनी गांव के व्यवसायी राशिद सरकार की हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके है. ग्रामीणों के अनुसार राशिद मृदू भाषी व मिलनसार था. व्यवसाय के क्षेत्र में भी किसी के साथ प्रतिद्वंद्विता नहीं थी. इसके बावजूद राशिद की हत्या ने लोगों को आश्चर्य में डाल दिया है. हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने क्षेत्र के कुख्यात अपराधी विश्वकर्मा बिंद की घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि करीब छह माह पहले शहर के नवलपुर मुहल्ले में हुसैनगंज थाने के बघौनी गांव निवासी रजिस्ट्री कचहरी के कातिब नेहाल की हत्या गोली मार कर कर दी गयी थी. इस हत्या में कुख्यात अपराधी विश्वकर्मा बिंद का नाम चर्चा में रहा. ग्रामीणों के अनुसार राशिद सरकार अपने दोस्त नेहाल के मुकदमे की पैरवी करता था.
इस कारण नेहाल हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों की आंख की राशिद किरकिरी बना रहा. इसी कारण लोगों ने विश्वकर्मा बिंद के घर में आग लगा दी. राशिद सरकार को एक सप्ताह पूर्व जान मारने की धमकी मिली थी. इसकी शिकायत राशिद ने हुसैनगंज थाने को लिखित रूप में दी थी. घटना के बाद पुलिस ने मामले की तह तक पहुंचने के लिए छानबीन शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें