23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराजगंज के विधायक के भतीजे को ट्रक ने रौंदा, मौत

विरोध में आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क महाराजगंज : अफराद-महाराजगंज सड़क पर कसदेवरा गांव के पास बुधवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से स्थानीय जदयू विधायक हेमनारायण साह के भतीजे की मौत हो गयी. मृत लली कुमार (पांच वर्ष) विधायक के चचेरे भाई राजेश गुप्ता का पुत्र था. लली कुमार अपने बथान […]

विरोध में आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क

महाराजगंज : अफराद-महाराजगंज सड़क पर कसदेवरा गांव के पास बुधवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से स्थानीय जदयू विधायक हेमनारायण साह के भतीजे की मौत हो गयी. मृत लली कुमार (पांच वर्ष) विधायक के चचेरे भाई राजेश गुप्ता का पुत्र था. लली कुमार अपने बथान से घर जाने के लिए सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक व खलासी ने ट्रक छोड़ कर भागने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक की हवा निकाल
महाराजगंज के विधायक…
दी व शव के साथ मांझी-बरौली मुख्य सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीण वरीय पदाधिकारियों को बुलाने व मुआवजे की मांग कर रहे थे. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अभिनंदन मंडल, इंस्पेक्टर अरुण कुमार व भारी संख्या में पुलिस बल के साथ बीडीओ व सीओ घटनास्थल पहुंचे. अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. वे तत्काल पांच लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे थे. बाद में पहुंचे एसडीओ मंजीत कुमार व एसडीपीओ एसके प्रभात ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. इस दौरान करीब सात घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया व ट्रक को जब्त कर चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिये गये चालक व खलासी चंपारण जिले के दीपक यादव व दीपक मिश्र हैं. ट्रक झारखंड के कोडरमा स्थित दौसद गांव के राजेंद्र यादव का बताया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें