सीवान : सदर अस्पताल में मरीजों को एक जुलाई से नि:शुल्क एक्सरे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिलेगी. मरीजों को सेवा देने वाली संस्था आइजीइ ने 15 माह से बकाया बिल का भुगतान नहीं होने के बाद यह कदम उठाया है. विभाग ने एक अप्रैल, 2016 से करीब 40 लाख रुपये का बकाया भुगतान नहीं […]
सीवान : सदर अस्पताल में मरीजों को एक जुलाई से नि:शुल्क एक्सरे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिलेगी. मरीजों को सेवा देने वाली संस्था आइजीइ ने 15 माह से बकाया बिल का भुगतान नहीं होने के बाद यह कदम उठाया है. विभाग ने एक अप्रैल, 2016 से करीब 40 लाख रुपये का बकाया भुगतान नहीं किया है.
संचालन एजेंसी का कहना है कि बकाया रकम अधिक होने के कारण अब एक्सरे व अल्ट्रासाउंड करना मुश्किल हो गया है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिस मद से इसका भुगतान होता है, उस मद में सरकार ने कई महीनों से आवंटन ही नहीं दिया है. सदर अस्पताल में एक्सरे व अल्ट्रासाउंड बंद होने से मरीजों को तो परेशानी होगी ही सबसे अधिक समस्या मेडिको लीगल केस में होगी. सदर अस्पताल में प्रतिदिन करीब 30 अल्ट्रासाउंड व 35 एक्सरे होते हैं. जिले के
सदर अस्पताल में एक जुलाई…
सभी सरकारी अस्पतालों के मेडिको लीगल केसों का अल्ट्रासाउंड व एक्सरे सदर अस्पताल में ही किया जाता है. अल्ट्रासाउंड बंद होने के बाद सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं को होगी. जननी शिशु रक्षा कार्यक्रम के तहत सरकारी अस्पतालों को गर्भवती महिलाओं कोे नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध करानी है. सेवा बंद हो जाने के बाद गरीब महिलाओं को काफी परेशानी होगी.
सीएस डॉ शिवचंद्र झा ने कहा कि इसकी जानकारी हुई है. सरकार की ओर से आवंटन नहीं दिये जाने से ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है. ऐसा होने से मरीजों काफी परेशानी होगी. शीघ्र आवंटन की दिशा में पहल की जा रही है. कोई इंतजाम कर एक्सरे व अल्ट्रासाउंड को बंद नहीं होने दिया जायेगा.
एक्स रे व अल्ट्रासाउंड संचालकों का विभाग पर बकाया है करीब 40 लाख रुपये
एक अप्रैल से 2016 केंद्र व राज्य सरकार की ओर से नहीं दिया जा रहा है आवंटन