कार्रवाई. आवेदन नहीं मिलने पर पुलिस ने खुद दर्ज की प्राथमिकी
Advertisement
हथौड़ी गांव में हुए उपद्रव में 30 नामजद
कार्रवाई. आवेदन नहीं मिलने पर पुलिस ने खुद दर्ज की प्राथमिकी सीवान/हुसैनगंज : धार्मिक स्थल के पास से गाना बजाते हुए बरात गुजरने को ले शनिवार की रात दो पक्षों में कहासुनी हो गयी थी. इसके बाद एक पक्ष ने बरातियों व दूसरे पक्ष के ग्रामीणों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी थी. इस मामले में […]
सीवान/हुसैनगंज : धार्मिक स्थल के पास से गाना बजाते हुए बरात गुजरने को ले शनिवार की रात दो पक्षों में कहासुनी हो गयी थी. इसके बाद एक पक्ष ने बरातियों व दूसरे पक्ष के ग्रामीणों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने 30 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. वहीं 20 अज्ञात के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से तीसरे दिन भी घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. वहीं, रविवार को उक्त गांव में आयी एक बरात को सुरक्षा के बीच निकाला गया और शादी संपन्न करायी गयी.
छाता पंचायत के हथौड़ी गांव में शनिवार को दो बरात आयी हुई थी. पहली बरात अंगद शर्मा के घर आयी थी. रात में करीब 8 बजे बरात गाजे-बाजे के साथ द्वार पूजा के लिए रवाना हुई. अभी बराती अंगद शर्मा के घर से कुछ दूरी पर पहुंची ही थी कि वहां मौजूद एक धार्मिक स्थल के पास के लोगों ने बरात में बज रहे गाने को बंद करवा ले जाने की बात कही.
अभी दोनों पक्ष के लोग बातें ही कर रहे थे कि बरात धार्मिक स्थल के पास पहुंच गयी और गाना बज रहा था. यह देख गाना बजाने से रोक रहे लोगों ने बरातियों के साथ दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया. पहले जम कर रोड़ेबाजी की. इसके बाद लाठी-डंडे से मारपीट कर दूसरे पक्ष के 18 लोगों को घायल कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से कोई आवेदन नहीं मिलने पर अपने स्तर से प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि इस घटना को ले किसी पक्ष ने कोई आवेदन नहीं दिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों पर माहौल बिगाड़ने का मामला दर्ज किया है. इसमें एक पक्ष के 15 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, दूसरे पक्ष की तरफ से भी 15 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर 10-10 अज्ञात लोगों को भी नामजद अभियुक्त बनाया है. विवाद के बाद अभी गांव की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस टीम गांव में कैंप कर रही है और लगातार गश्ती भी जारी है.
दो रोज पहले धार्मिक स्थल से बरात निकालने को ले एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर की थी रोड़ेबाजी
स्थिति तनावपूर्ण देख गांव में कैंप कर रही पुलिस
नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
पुलिस सुरक्षा में एक रोज पहले निकली गांव में आयी एक बरात
गांव पहुंच एसपी ने लिया घटना का जायजा
हथौड़ी विवाद के दूसरे दिन एसपी सौरभ कुमार शाह दलबल के साथ गांव में पहुंचे. उन्होंने जवानों के साथ गांव का भ्रमण किया. इसके बाद दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. उन्होंने दोनों पक्षों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस घटना में जो लोग भी दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस उनकी अपने स्तर से पहचान करने में जुटी हुई है. शीघ्र उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एसपी ने कहा कि गांव की स्थिति नियंत्रण में है. ग्रामीणों से असामाजिक तत्वों के बहकावे में नहीं आने, कानून को अपने हाथ में नहीं लेने के साथ पुलिसिया कार्रवाई में सहयोग करने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement