पहल . पूर्व में हुई थी स्मार्ट सिटी में शामिल करने के लिए प्रतियोगिता
Advertisement
नगर में होगी स्वच्छ प्रतियोगिता
पहल . पूर्व में हुई थी स्मार्ट सिटी में शामिल करने के लिए प्रतियोगिता सीवान : अब जल्द ही नगर निकाय क्षेत्र में स्वच्छ प्रतियोगिता का आयोजन नगर विकास-आवास विभाग द्वारा शुरू होगा. इसको लेकर तैयारी जिला स्तर पर शुरू कर दी गयी है. यह प्रतियोगिता 225 अंक के लिए होने वाली है. इसमें 50 […]
सीवान : अब जल्द ही नगर निकाय क्षेत्र में स्वच्छ प्रतियोगिता का आयोजन नगर विकास-आवास विभाग द्वारा शुरू होगा. इसको लेकर तैयारी जिला स्तर पर शुरू कर दी गयी है. यह प्रतियोगिता 225 अंक के लिए होने वाली है. इसमें 50 अंक शहरवासियों को देने होंगे. यहां जिले में एक नगर पर्षद और दो नगर पंचायत क्षेत्र हैं, जहां प्रतियोगिता होगी. पूर्व में केंद्र सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी में शहर को शामिल करने के लिए प्रतियोगिता हुई थी. इसी के तर्ज पर यह प्रतियोगिता शुरू होने वाली है.
इसको लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग ने सभी जिलाधिकारी को पत्र भेज दिया है. पत्र मिलने के बाद आगे की प्रकिया जिलाधिकारी के माध्यम से शुरू हो गयी है. इसके पूर्व में जनवरी माह में आयोजित प्रतियोगिता में स्वच्छता मिशन दिल्ली की टीम सर्वेक्षण के लिए आयी थी. टीम ने घर-घर से कचरा उठाव की स्थिति, ठोस कचरा प्रबंधन, पारिवारिक व सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था तथा ठोस कचरा प्रबंधन की जांच की थी. इस प्रतियोगिता का आयोजन नगर पर्षद ही नहीं नगर निकाय और नगर पंचायत में भी होगा.
एक वर्ष में मिलेंगे नगर पर्षद को तीन, तो नगर पंचायत को एक करोड़ : स्वच्छ प्रतियोगिता में स्थान लाने वाले नगर निकाय क्षेत्र को एक वर्ष में शासन द्वारा नगर पर्षद को तीन करोड़ व नगर पंचायत को एक करोड़ की राशि मिलेगी. इसकी सूचना मिलते ही लोगों में खुशी की लहर है. लोगों का कहना है कि इस तरह प्रतियोगिता समय-समय पर होने से क्षेत्र का विकास होता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर निकाय क्षेत्रों में स्वच्छ प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है. इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पत्र मिला है. इस पर जल्द ही कार्य शुरू होने वाला है.
महेंद्र कुमार, जिलाधिकारी,सीवान
प्रतियोगिता के लिए तय हुआ है मापदंड
प्रतियोगिता का आयोजन मुख्यमंत्री आदर्श निकाय प्रोत्साहन योजना के तहत हो रहा है. इसके लिए मापदंड भी विभाग द्वारा तय किया गया है. इसमें प्रशासन, आधारभूत ढांचा का विकास, वित्तीय प्रबंधन, सामाजिक विकास, नवाचार के प्रयास, आवास, लोक भागीदारी और जनता की राय को प्रमुखता दी गयी है. इसके लिए अलग-अलग अंक का भी निर्धारण किया गया है. इसके आधार पर सभी को अंक मिलेगा. जिलाधिकारी को तय मापदंड के आधार पर रिपोर्ट विभाग को जल्द ही भेजनी है.
इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा एक टीम भी बनायी जानी है और वह टीम आम लोगों के बीच जायेगी और लोगों से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ कर अंक देगी. अब देखना है कि जिला को इस प्रतियोगिता में क्या स्थान मिलता है. इस प्रतियोगिता में सफल होने वाले सभी निकाय को राशि भी मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement