जीरादेई : थाना क्षेत्र के बरहुलिया एक तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे गोपालगंज के दो शातिर अपराधी जीरादेई थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ गये़ गुप्त सूचना पर रविवार की देर शाम जीरादेई थाने की पुलिस ने एक वाहन पर सवार दो अपराधियों को धर दबोचा. उनके पास से बरामद तीन हथियार व स्काॅर्पियो को जब्त कर लिया.
इधर अंधेरे का लाभ उठा कर दो अपराधी भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार जब्त तीनों हथियार लाइसेंसी हैं, जो अन्य लोग लेकर चल रहे थे. मालूम हो कि गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी केशव राय और वीरेंद्र सिंह अपने दो साथियों के साथ सीवान के जीरादेई थाना क्षेत्र के बरहुलिया गांव एक तिलक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे.
अभी वह जीरादेई मोड़ के समीप पहुंचे ही थे कि इसी दौरान जीरादेई थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हथियार के संग अपराधी जा रहे हैं. इस सूचना के बाद जीरादेई के थानाध्यक्ष सुनील कुमार वाहनों की जांच करने लगे. जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो मोड़ पर आकर रुकी. वाहन में सवार दो लोग अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे.
इधर पुलिस ने वाहन में सवार केशव राय व वीरेंद्र सिंह को पुलिस ने दबोच लिया. उनके पास से पुलिस ने दो लोडेड राइफल, एक दोनाली बंदूक व 20 कारतूस बरामद किये. पुलिस ने जब लाइसेंस की मांग की, तो दोनों अपराधियों ने दूसरे के नाम लाइसेंस होने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि मौके से भागे अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. उसके पास भी हथियार व कारतूस होने की बात कही जा रही है. स्काॅर्पियो को जब्त कर पुलिस उसके कागजात की जांच कर रही है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के विरुद्ध हथुआ थाने में कई अापराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस उनका अापराधिक इतिहास खंगाल रही है.