सीवान : जीबी नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज निवासी गौतम यादव की पत्नी सुमन देवी ने दहेज प्रताड़ना के मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपित इसी गांव के गौतम यादव, शिवपूजन यादव, मनसिया देवी, आशा देवी, रेणु कुमारी, अर्जुन यादव व अन्नु कुमारी शामिल हैं.
पीड़िता अभी महाराजगंज थाने के तेवथा गांव निवासी पिता आजोर यादव के यहां रह रही हैं. पीड़िता की शादी 28 मई, 2002 को गौतम यादव के साथ हुई थी. उसे 12 वर्षीय एक पुत्री नेहा कुमारी व दो पुत्र निखिल कुमार, राकेश कुमार हैं, जो उसके साथ रह रहे हैं.