36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के समक्ष कई चुनौतियां

जलमीनार के निर्माण के बाद कभी नहीं निकला पानी महाराजगंज : महाराजगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के बाद लोगों की उम्मीदें बढ़ गयी हैं. वहीं दूसरी ओर नवनिर्वाचित पदाधिकारी द्वय के समक्ष चुनौतियां भी कम नहीं हैं. शहर में शुद्ध पेय जल की सप्लाइ, गंदगी, जलजमाव, नाला निर्माण, अतिक्रमण, वार्डों में […]

जलमीनार के निर्माण के बाद कभी नहीं निकला पानी

महाराजगंज : महाराजगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के बाद लोगों की उम्मीदें बढ़ गयी हैं. वहीं दूसरी ओर नवनिर्वाचित पदाधिकारी द्वय के समक्ष चुनौतियां भी कम नहीं हैं. शहर में शुद्ध पेय जल की सप्लाइ, गंदगी, जलजमाव, नाला निर्माण, अतिक्रमण, वार्डों में पीसीसी सड़क का निर्माण, कचरा प्रबंधन, बिजली की दिक्कतें आदि प्रमुख समस्याएं हैं. इनका समाधान जरूरी है. वर्ष 2002 में हुए जलमीनार के निर्माण के बाद इससे आज तक एक बूंद पानी नहीं टपका.
मुहल्लों में वितरणी पाइप नहीं डालने से नगर पंचायत क्षेत्र में पानी की पहुंच नहीं हो सकी. पेयजल की व्यवस्था नगर पंचायत क्षेत्र के लोग स्वयं करते हैं. शहर में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था भी सुचारु नहीं है. सड़क किनारे कचरे की गंदगी फैली है. नालों की समुचित सफाई नहीं होने से नालियां बजबजाती रहती हैं. कचरा भरे रहने से जलनिकासी भी नहीं होती है.
हल्की बारिश होने पर नाले का गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है. सड़कों पर अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या बनी रहती है. ठेला, खेमचा, गाड़ियों की अवैध पार्किंग, नो एंट्री वाले समय में बड़े वाहनों से माल अनलोड करना किसी जटिल समस्या से कम नहीं है.
ये हैं लंबित योजनाएं : शहर में एक करोड़ 49 लाख की लागत से निर्मित होने वाला नगर पंचायत सरकार भवन अधूरा है. प्लास्टर, वायरिंग, उपस्कर की व्यवस्था आदि काम बाकी है.
शहर की जलनिकासी के लिए बड़े नाले का निर्माण वार्ड दो में मुख्य सड़क के किनारे से बनाने का कार्य शुरू था. छोटे-बड़े नालों का संपर्क करा कर शहर से बाहर जलनिकासी की व्यवस्था करनी थी. इसमें करोड़ों रुपये खर्च होने हैं, जो आधा अधूरा है.
क्या कहती हैं अध्यक्ष
जल्द ही लंबित योजनाओं की समीक्षा की जायेगी. कार्यों में हो रही देरी की भी जानकारी ली जायेगी. सभी वार्ड सदस्यों से विचार-विमर्श कर विकास को अमली जामा पहनाया जायेगा.
राजकुमारी देवी, अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें