महाराजगंज : पूर्व संसद प्रभुनाथ सिंह के प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र पांडेय के अलावे अन्य राजद कार्यकर्ताओं ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के जन्म दिन पर बधाई दी है. श्री पांडेय ने कहा कि लालू प्रसाद यादव अपने राजनीतिक काल में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के विकास के लिए हमेशा संघर्ष का रास्ता अपना कर उन्हें जुबान व समाज में प्रतिष्ठा दिलाने का काम किया है. मौका परस्त लोगों को हमेशा लालू जी ने सबक सिखाने व दबे कुचले को सम्मान देने का काम करते रहे हैं.
बिहार प्रदेश राजद के पूर्व सचिव अरविंद गुप्ता, महाराजगंज प्रखंड के राजद अध्यक्ष श्याम देव राय, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष अनंदेव यादव, अमरेंद्र कुमार राठौर राजद के असरफी महतो, रमेश यादव, राजबंसी यादव, प्रभु नाथ यादव, संयुलाह सिद्दकी, रमाशंकर यादव, पप्पू सिंह, चंदन सिंह, ज्वाला प्रसाद, मोहमद रफीक आदि ने लालू यादव को जन्मदिन की बधाई दी और मिठाई बांट खुशी का इजहार किया.