दरौंदा : प्रखंड के रानीवारी बाजार स्थित मां काली मंदिर परिसर में पंचायत को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें मडसरा पंचायत के सभी वार्ड एवं गांव को शौच मुक्त करने पर चर्चा हुई. शौचालय बनाने के लिए आनेवाली समस्याओं को ग्रामीणों ने रखा.
ग्रामीणों ने कहा कि ईंट, मजदूरी, सीमेंट, बालू आदि का वह कैसे इंतजाम करेंगे? इस पर बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि गांव के या आसपास के संपन्न लोगों से सहायता लें. जब आपको सरकार द्वारा 12 हजार रुपये का चेक दिया जायेगा, तो लिये गये कर्ज को पुनः चुकता कर दें.
उपस्थित ग्रामीणों ने शौच मुक्त पंचायत बनाने का संकल्प लिया. बैठक में बीइओ अजय कुमार, सीओ अशोक कुमार चौधरी, सुभाष चंद्र सिंह, सुदामा राम, रीना कुमारी, पूनम देवी, रामाधारी राम, बाबूलाल भारती, क्यामुद्दीन अंसारी, उपमुखिया लालझरी देवी, समन्वयक विनय कुमार, प्रमोद सिंह, विजय यादव आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.