Advertisement
शहाबुद्दीन के 13 मामलों की हुई सुनवाई
राजीव रोशन हत्याकांड में गवाह रहे अनुपस्थित सीवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शुक्रवार को पूर्व सासंद मो़ शहाबुद्दीन से जुड़े 13 मामलों की सुनवाई हुई. तिहाड़ जेल से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के द्वारा पूर्व सांसद की पेशी हुई. एसीजेएम तीन मनोज कुमार श्रीवास्तव की अदालत में रुपये व मोबाइल सिम की बरामदगी […]
राजीव रोशन हत्याकांड में गवाह रहे अनुपस्थित
सीवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शुक्रवार को पूर्व सासंद मो़ शहाबुद्दीन से जुड़े 13 मामलों की सुनवाई हुई. तिहाड़ जेल से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के द्वारा पूर्व सांसद की पेशी हुई. एसीजेएम तीन मनोज कुमार श्रीवास्तव की अदालत में रुपये व मोबाइल सिम की बरामदगी से जुड़े मामले में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने आरोप गठन के बिंदु पर बहस की. अभियोजन की ओर से पूर्व में विशेष अभियोजक जय प्रकाश सिंह पूर्व में ही बहस कर चुके हैं.
बचाव पक्ष के अधिवक्ता राजन ने बहस समाप्त कर दी. कोर्ट अग्रिम तिथि को इस फैसला सुनाते हुए आरोप गठन की प्रक्रिया पूरी करेगा. एक अन्य मामले में इसी अदालत में बिजली चोरी से जुड़े मामले में अदालत ने बचाव का साक्ष्य बंद करते हुए पक्षकारों से बहस करने का निर्देश दिया. शेष अन्य मामलों में भी आंशिक सुनवाई की गयी. दूसरे सत्र में विशेष न्यायाधीश विनोद कुमार शुक्ला की अदालत में राजीव रौशन हत्याकांड से जुड़े पूरक अभिलेख में गवाह अनुपस्थित रहे. इससे इस मामले में गवाही नहीं हो सकी. यह मामला अभियुक्त चंदन और अखलाक से जुड़ा है. अदालत ने उक्त मामले में अगली तिथि को गवाही लाने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement